पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव, का 82 साल की उम्र में निधन
(अशोक कुमार अग्रवाल)
नई दिल्ली (हाईटेक न्यूज) 10 अक्टूबर 2022 उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। पिछले 10 दिन से मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8.16 मिनट पर अंतिम सांस ली।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव उर्फ नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। नौ दिन तक मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में सोमवार सुबह उनका निधन हो गया।
वे ऊत्तरपदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता थे ,उनके निधन पर प्रधानमंत्री ,सहित कई राज्यो के मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल स्वर्गीय मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में भाग लेने उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा) जा रहे है ।