बिलासपुर आई जी ,एसपी का संयुक्त विशेष अभियान ,अमले के साथ रात्रि निकले गस्त पर

बिलासपुर आई जी ,एसपी का संयुक्त विशेष अभियान ,अमले के साथ रात्रि निकले गस्त पर

(अशोक कुमार अग्रवाल)

बिलासपुर(हाईटेक न्यूज  24सितंबर 2022 आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए शनिवार रात  रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के नेतृत्व व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत रात 10:30 बजे से फ़्लैग मार्च निकाल कर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भ्रमण कर चेकिंग किया ।

चेकिंग के दरम्यान एक कार से नगद 05 लाख रुपए हुए बरामद

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन व शहर के सभी थाना प्रभारी, थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग, ट्रैफ़िक व पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।

विशेष अभियान के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया गया एवं समस्त चौक चौराहों पर चेकिंग कार्यवाही की गयी। यह अमला पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, राजेंद्रनगर चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, वसंत विहार चौक, कोतवाली चौक, जगमल चौक, मंगलाचौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ।

इसके उपरांत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रानुसार कुल 5 टीमें क्रमशः सरकंडा-कोनी, कोतवाली-तोरवा, तारबाहर-सिविल लाइन, सिरगिट्टी-चकरभाठा, उसलापुर-सकरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में सघन पट्रोलिंग किया गया एवं चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही की गयी।

सम्पूर्ण गश्त के दौरान रात्रि में चौक पर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की गयी, शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत कुल 25 प्रकरणो में कार्यवाही की गयी। वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने भी से वैधानिक कार्यवाही की गयी।
चेकिंग अभियान के दौरान थाना सरकंडा के महामाया चौक में MG हेक्टर कार UP 65 EC 4488 में 5 लाख कैश होना पाया गया। पूछताछ के दौरान गाड़ी अजय सिंह पिता राम सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी कोनी जिला बिलासपुर का होना पाया गया। वाहन में 2 व्यक्ति अजय सिंह व नितेश राय उपस्थित थे, वाहन में पाए गए 05 लाख जप्त कर थाना सरकंडा द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री की घोषणा ,सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए हमर बेटी हमर मान के नाम से अभिनव अभियान शुरू करेगी

Sun Sep 25 , 2022
मुख्यमंत्री की घोषणा ,सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए हमर बेटी हमर मान के नाम से अभिनव अभियान शुरू करेगी (अशोक कुमार अग्रवाल) रायपुर (हाईटेक न्यूज)24सितम्बर2022 छत्तीसगढ़ सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में खासकर बेटियों की सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा, उनकी सुविधा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo