प्रदूषण परोस रहे प्लांट, भाजपा ने दिया,अल्टीमेटम चपले मंडल ने जिलाधीश के नाम पर ज्ञापन देकर मांगा निदान

प्रदूषण परोस रहे प्लांट, भाजपा ने दिया,अल्टीमेटम चपले मंडल ने जिलाधीश के नाम पर ज्ञापन देकर मांगा निदान

(जे पी अग्रवाल )

खरसिया 05 मार्च 2021 समीपस्थ ग्राम चपले में प्रदूषण से घिरे ग्रामवासियों के हितों को लेकर चपले भाजपा मंडल के द्वारा बुधवार को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्लांट एवं कोल साइडिंग की मनमानी पर अंकुश लगाने का निवेदन किया गया है। वहीं 10 दिनों में कोई निदान ना मिलने पर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम भी दिया गया है।

बताना लाजिमी होगा कि 25 फरवरी को मंडल बैठक में उपस्थित भाजपा के मास लीडर ओपी चौधरी ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के विरुद्ध प्रदर्शन के संकेत दिए थे। वहीं जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल सिंह भल्ला के नेतृत्व में चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, मंडल महामंत्री खेम साहू और अर्जुन डनसेना सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि एसकेएस दर्रामुड़ा, जेएसडब्ल्यू नहरपाली, स्काई एलायंस टेमटमा, डीबी पावर बाड़ादरहा, रुकमणी पावर रानीसागर, वेदांता कुनकुनी, रॉबर्टसन कोल साइडिंग तथा भूपदेवपुर साइडिंग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र एवं सुरक्षा के अभाव के साथ पर्यावरण के सभी नियमों को धता बताते हुए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। वहीं घोर उपेक्षा पूर्ण कृत्य करते हुए जहां-तहां फ्लाईऐश डंपिंग की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों को चर्म रोग दमा तथा अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।

लोकल लोगों की हो रही उपेक्षा

कोल साइडिंग द्वारा नियमों की घोर उपेक्षा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवरलोड गाड़ियां निकाली जा रही हैं, जिससे सड़क पर कोयला गिरता रहता है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ती चली जा रही हैं। वहीं सभी प्लांट में बाहरी लोगों का दबदबा है तथा लोकल लोगों की उपेक्षा कर उन्हें कुली की तरह छोटे-मोटे काम ही दिए जा रहे हैं। क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं लोकल लोगों को काम देने में प्लांट प्रशासन उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करता है।

किया जाएगा प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि यदि 10 दिनों में उद्योगों द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की जाएगी तो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धू धू कर जल रहे जंगल, बांस के हरे पेड़ भी आग के हवाले ,खरसिया वन परिछेत्र का मामला

Fri Mar 5 , 2021
धू धू कर जल रहे जंगल, बांस के हरे पेड़ भी आग के हवाले (जे पी अग्रवाल ) खरसिया 05 मार्च 2021 वन परिक्षेत्र खरसिया के अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली से बसनाझर तक के जंगलों में पिछले 3 दिनों से भीषण आग लगी हुई है। वहीं वन विभाग द्वारा आग को […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo