प्रदूषण परोस रहे प्लांट, भाजपा ने दिया,अल्टीमेटम चपले मंडल ने जिलाधीश के नाम पर ज्ञापन देकर मांगा निदान
(जे पी अग्रवाल )
खरसिया 05 मार्च 2021 समीपस्थ ग्राम चपले में प्रदूषण से घिरे ग्रामवासियों के हितों को लेकर चपले भाजपा मंडल के द्वारा बुधवार को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्लांट एवं कोल साइडिंग की मनमानी पर अंकुश लगाने का निवेदन किया गया है। वहीं 10 दिनों में कोई निदान ना मिलने पर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम भी दिया गया है।
बताना लाजिमी होगा कि 25 फरवरी को मंडल बैठक में उपस्थित भाजपा के मास लीडर ओपी चौधरी ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के विरुद्ध प्रदर्शन के संकेत दिए थे। वहीं जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल सिंह भल्ला के नेतृत्व में चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, मंडल महामंत्री खेम साहू और अर्जुन डनसेना सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि एसकेएस दर्रामुड़ा, जेएसडब्ल्यू नहरपाली, स्काई एलायंस टेमटमा, डीबी पावर बाड़ादरहा, रुकमणी पावर रानीसागर, वेदांता कुनकुनी, रॉबर्टसन कोल साइडिंग तथा भूपदेवपुर साइडिंग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र एवं सुरक्षा के अभाव के साथ पर्यावरण के सभी नियमों को धता बताते हुए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। वहीं घोर उपेक्षा पूर्ण कृत्य करते हुए जहां-तहां फ्लाईऐश डंपिंग की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों को चर्म रोग दमा तथा अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
लोकल लोगों की हो रही उपेक्षा
कोल साइडिंग द्वारा नियमों की घोर उपेक्षा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवरलोड गाड़ियां निकाली जा रही हैं, जिससे सड़क पर कोयला गिरता रहता है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ती चली जा रही हैं। वहीं सभी प्लांट में बाहरी लोगों का दबदबा है तथा लोकल लोगों की उपेक्षा कर उन्हें कुली की तरह छोटे-मोटे काम ही दिए जा रहे हैं। क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं लोकल लोगों को काम देने में प्लांट प्रशासन उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करता है।
किया जाएगा प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि यदि 10 दिनों में उद्योगों द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की जाएगी तो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।