राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीसरा दिवस जनाधिकार पदयात्रा पहुंची सकरेलीकला
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाईटेक न्यूज)09अक्टूबर 2022 राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलने वाली पदयात्रा आज अंजोरीपाली, आमापाली, भेड़ापाली, पुजेरीपाली, तेन्डुटुहा, बोरदा ,सरवानी होते हुए सकरेलीकला पहुंची जहां राजा धर्मेंद्र सिंह अपने क्षेत्र की जनता के साथ पैदल यात्रा कर उन्हीं के बीच खाना और सोना कर रहे हैं । क्षेत्र की जनता भी अपने राजा को अपने बीच पाकर हर्षोल्लास के साथ उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं गांव गांव में अपने नए राजा को देखने लोगो की भीड़ जुट रही है क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाने वाले देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री नए राजा धर्मेंद्र सिंह के साथ पदयात्रा में प्रारंभ से ही शामिल हैं पहली बार सक्ती विधानसभा में दो पावरफुल व्यक्ति एक साथ नजर आ रहे दोनों के समर्थक एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों नेता जनता की समस्याएं सुन कर उसका निराकरण कर रहे हैं सक्ती में नए आयाम स्थापित हो रहा है जनता खुश हैं कि उनके बीच राजमहल का रिश्ता वापस पुरानी यादों को ताजा कर रही है जब जनता अपने राजा के पास जाकर सभी समस्याओं से निजात पा लेते थे वो दिन फिर से वापस आने की उम्मीद लगाया जा रहा है क्षेत्र में देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री की खुद की अपनी टीम है और राजमहल का खुद का अपना वोट बैंक है सक्ती की राजनीति आज कल सुर्खियों में है अब देखना ये है कि आगे क्या होता है खैर पदयात्रा का असर क्षेत्र में दिख रहा है ग्रामवासी भी भारी संख्या में अपने राजा के साथ पैदल चल रहे हैं ऐसा लग रहा है सक्ती मे आगे बहुत से समीकरण बदलेगा। जनाधिकार पदयात्रा का तीसरा दिवस की शुरुआत आमापाली से हुआ जहां लोग हर घर से माला और श्रीफल लेकर अपने राजा के स्वागत के लिए उन्हें देखने सुनने के लिए गांव में एकत्रित हुए जहां पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजमहल में एक नई पीढ़ी अपनी जनता से रिश्ता निभाने क्षेत्र की समस्याओं को जानने खुद पैदल चलकर गांव गांव तक आ रहे हैं ये इतिहास में पहली बार हो रहा है ये आप सभी का स्नेह है जो आपके राजा साहब को मिल रहा है और यह रिश्ता हमेशा बना रहे राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री एक प्रखर वक्ता दमदार व्यक्तित्व के नेता हैं और हम मिल कर क्षेत्र की जनता के सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रयास करेंगे आगे कहा कि क्षेत्रवासी मुझे अपना स्नेह देने राज्याभिषेक में एंव विश्व आदिवासी सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे थे । अब मैं आपके गांव घर तक पैदल आ रहा हूं ताकि हमारा रिश्ता मजबूत हो और हमेशा मधुर सम्बन्ध बना रहे पदयात्रा में भेड़ापली से सरपंच पिंकी जगत, सरपंच प्रतिनिधि गंगू सिंह सिदार, लक्ष्मीनारायण श्यामलाल, राजेश यादव ,साधूलाल, मथूरा बाई ,रुकमणी बाई, सविता बाई, नीलेश्वर, आमापाली उपसरपंच मो असरफ खान, लक्ष्मीनारायण ,मोहनदास, साधूलाल पटेल ,मंगली बाई सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।