PWD सेकेट्री और ENC ने ली मीटिंग इंजीनियरों को लगाई फटकार.खराब सड़को पर गोलमोल जवाब सुनकर जताई नाराजगी….
मुख्यमंत्री की फटकार का हुआ तत्काल असर
सचिव ने कहा ,बहानेबाजी नहीं चलेगी
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज)11 अक्टूबर 2022 कुछ दिन पूर्व रायपुर में हुए कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और दिसंबर माह तक प्रदेश की खराब सड़कों को रेस्टोरेशन और पैचिंग कर दुरुस्त करने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे, वही कलेक्टरों को नोडल अधिकारी के रूप में काम करने हिदायत भी दिए थे। इसी कड़ी में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के के पीपरी बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ,बिलासपुर सम्भाग के सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। लोक निर्माण विभाग के सचिव ने संभाग की जर्जर सड़कों के स्थिति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया और इंजीनियरों को लाइन से खड़ा करा कर उनके क्षेत्र के आसपास की खराब सड़कों की रिपोर्ट पेश करने और जल्द से जल्द उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिब श्री परदेसी ने अधिकारियों के गोलमोल जवाब सुनकर काफी नाराज हुए। बैठक में संभाग की 23 सड़कों का नाम आया तब अफसरों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों का डामरीकरण नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद श्री परदेसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की बहानेबाजी नहीं चलेगी जल्द ही संभाग की खस्ताहाल सड़कों को तय समय में मरम्मत कर रिपोर्ट शासन को भेजें। बैठक में रायगढ़, पेंड्रा, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली तथा बिलासपुर के संभागीय अभियंता गण मौजूद थे।