58 यात्री ट्रेनों को रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस का विशाल धरना और सांसद निवास का घेराव, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मोदी पर पैरोडी भी सुनाई…
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज) 02 सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ राज्य की तथा यहाँ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द करने के खिलाफ शुक्रवार को बिलासपुर में ज़िला और शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना और बिलासपुर सांसद के निवास का घेराव किया गया . धरना और घेराव के दौरान हज़ारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार की इस ग़लत नीति का विरोध किया .
छत्तीसगढ़ की जनता की तकलीफ़ को देखकर कांग्रेसजनों ने आज दिनभर धरना दिया और केंद्र सरकार से माँग की कि ट्रेनों का परिचालन पहले जैसा किया जाए . इस विशाल धरने में ज़िले और शहर की सभी विधानसभाओं से नेता और जनप्रतिनिधि और सभी ब्लॉक अध्यक्ष, निगम के पार्षद और एल्डरमेन तथा महिला व युवा नेता सभी बड़ी संख्या में शामिल थे .
धरना प्रर्दशन में शहर विधायक शैलेष पांडेय, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, राजेन्द्र शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल, दिलीप लहरिया, राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे .
कांग्रेस नेताओं ने धरने के दौरान सभा भी की . नगर विधायक शैलेश पाण्डेय तो बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक पैरोडी बनाकर लाये थे . उन्होंने एक गवैय्ये की तरह इसे गाकर भी सुनाया . विधायक पाण्डेय ने पैरोडी गीत के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर व्यंग्य किया . मशहूर गीत “कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों” की तर्ज पर बने इस पैरोडी गीत में उन्होंने तेजी से बढ़ती महंगाई, देश के महत्वपूर्ण संस्थान बेचने और अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुँचाने जैसे मुद्दों को उठाया और खूब वाहवाही बटोरी ।