गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया विकास फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ,
जन, पंचायत प्रतिनिधियों सहित
सैकड़ों लोगों ने देखा विकास फोटो प्रदर्शनी,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चापा 16 दिसंबर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ रामसुन्दर दास महंत ने आज शिवरीनारायण के राम वन गमन परिपथ पर्यटन सामुदायिक सांस्कृतिक हाल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा होने पर विकास योजनाओं, उपलब्धियों, शासन के जनहितकारी कार्यक्रमों पर आधारित विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डॉक्टर महंत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री दिनेश शर्मा, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, तहसीलदार सहित गणमान्य नागरिक श्री कमलेश सिंह, श्री पूणेन्द्र तिवारी ने भी विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डॉक्टर महंत ने जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी आयोजन की प्रशंसा की और नगर वासियों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की।
शिवारीनारायण के नागरिको ने किया विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन- शिवरीनारायण के नागरिकों द्वारा इस प्रदर्शनी का उत्साह के साथ अवलोकन किया जा रहा है। प्रदर्शनी को स्कूल, कॉलेज की छात्र-छात्राओं, नागरिकों, जन एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन कर योजना की जानकारी ली जा रही है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा आदि प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गाय गोबर गौठान सेवा ली गांवों की तस्वीर, 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी, छोटे भूखंडों की खरीदी-बिक्री, साफ पानी, पेयजल की आपूर्ति, कोरिया से सुकमा तक राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाएं, मुख्यमंत्री कुपोषण मुक्ति अभियान, आदिवासी वनबगीचा के हितार्थ कार्यक्रम योजनाएं, लॉकडाउन में मनरेगा से मिले रोजगार, लोक पर्व, लोक आस्था, मुख्यमंत्री शहरी सड़क, स्वास्थ्य योजना,गढ़ कलेवा योजना, 23 नई तहसीलो का उदय, सार्वभौम पीडीएफ, राजीव युवा मितान क्लब, परंपरागत नागरिकों को न्याय, नरवा गरवा घुरवा और बारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार, क्लिनिक आदि योजनाओं की आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।