कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने रासायनिक खाद के सुब्यवस्थित वितरण के लिए ब्लॉक स्तर पर किया निरीक्षण दल का गठन
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 25 जुलाई, 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने खरीफ फसलों के लिये खाद आदि किसानों को सुलभता से उपलब्ध कराने एवं सतत मानिटरिंग के लिए विकासखंड स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया है। संबंधित विकासखंड के अनुविभागीय कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। किसानों को खाद एवं बीज सभी 196 सहकारी समितियों में भंडारण कर वितरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में खेती संबंधी का कार्य प्रगति पर है। सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किए जा रहे खाद की व्यवस्था की सतत निगरानी के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है। ये दल डबल लॉक में भंडारित खाद और सहकारी समितियों में वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए खाद की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखेंगे। कलेक्टर ने निरीक्षण दल में संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार, खाद्य संग्रहण केंद्र प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी को भी शामिल किया है।