मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सकती जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामो में घोषणा एवं आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां
(अशोक कुमार अग्रवाल)सकती(हाई टेक न्यूज)18अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सकती जिले में आगमन पर ग्राम मुक्ता के लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल चंद्रपुर के ग्राम मुक्ता में शिव मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में बादाम के पौधे का रोपण किया।
ग्राम मुक्ता की श्रीमती देव कुमारी ने बताया कि उनका कुपोषित नाती मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से लाभान्वित होकर अभी वह स्वस्थ व सुपोषित है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से ली।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को किसान श्री गजानंद गबेल ने बताया कि उनका ढाई लाख रुपये का ऋण माफ हुआ। वह 20 एकड़ जमीन में खेती करता है, समर्थन मूल्य में उन्होंने धान की बिक्री की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से हुई आमदनी से उन्होंने पौने दो एकड़ खेत खरीदने के साथ-साथ अपनी पत्नी के लिए भी सामान खरीदा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को ग्राम चिखली निवासी किसान भगत राम चन्द्रा ने बताया कि उनका लगभग सवा लाख से अधिक का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने भी 3 एकड़ में लगाये फसल का धान बेचा है और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से पत्नी के लिए साड़ी खरीदा है और खेत में सिंचाई के लिए बोर भी खुदवाया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को ग्राम जगमहन की पूजा खरे ने बताया कि उनका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बन जाने से उसके बेटे का एडमिशन स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी विद्यालय में हुआ है। उन्हें अब समय पर 35 किलो चावल, शक्कर और नमक भी मिल जाता है।
मुख्यमंत्री को ग्राम बुंदेली के किसान संजय कुमार गबेल ने बताया कि 635 क्विंटल 35 किलो गोबर खरीदी से 1 लाख 26 हजार 670 रूपये की आमदनी हुई और गोधन न्याय योजना से बहुत लाभ मिल रहा है। यह भी बताया कि वह केंचुआ खाद बनाकर 40 हजार रुपए में बेचा है। इसी तरह 63 हजार रुपए का नेपियर घास बेचने के साथ फसल परिवर्तन कर आम, पपीता, केला जैसे फसल उद्यानिकी विभाग के सहयोग से ले रहा है।
ग्राम किरारी की हेमलता लहरे ने मुख्यमंत्री को बताया कि 3 साल से उनका समूह गोठान से जुड़ा हुआ है और 167 क्विंटल वर्मी खाद बेचकर 60 हजार रुपये आय अर्जित की है और पायल खरीदा है। उन्होंने मुर्गीपालन और सामूहिक खेती करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री को ग्राम सोनादुला के मनहरण लाल ने बताया कि राजीव गाँधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना से 17 अक्टूबर को तीसरी किश्त में 2 हजार रूपये मिला।
मुख्यमंत्री को बाराद्वार के गोलू बरेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से गाँव के लोगों का ईलाज हो रहा है।
स्वामी आत्मानन्द विद्यालय मालखरौदा के छात्र संदीप खूंटे और छात्रा युक्ति महिलांग ने स्वामी आत्मानन्द विद्यालय से बेहतर शिक्षा मिलने, कम फीस में एडमिशन और लैब और लाइब्रेरी की बढ़िया सुविधाएं मिलने तथा कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त होने की जानकारी दी।
ग्राम मोहतरा के संतोष महंत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य हैं और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से स्थानीय खेल फुगड़ी, गिल्ली डंडा, भौरा, बिल्लस, कबड्डी, खो-खो तथा अन्य खेलकूद होने से गांव के प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
ग्राम – साराडीह, विकासखण्ड – डभरा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महानदी तट पर स्थित शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाथ मिलाकर स्वीकार किया लोगों का अभिवादन।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साराडीह निवासी श्री बाबूलाल माली के निवास पहुंुचकर पारम्परिक छत्तीसगढ़िया भोजन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार साराडीह आया हूं। हमने सभी वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिनका जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन हो रहा है कि नहीं, मैं यह देखने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को लेकर यहां आया हूं।
हमारी सरकार किसान, गरीब और मजदूरों की सरकार है। सरकार गठन के बाद सर्व प्रथम हमने ऋण माफ़ी का फैसला लिया। अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को फसलों की सही कीमत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से जानकारी ली कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की कल जारी तीसरी किश्त से किस-किस के खाते में पैसा आया है ?
साराडीह के कोमल जयसवाल ने बताया कि 1 लाख 70 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। इस बार 460 कट्टा धान बेचा है और न्याय योजना से दो साल पहले मिले पैसे से ट्रैक्टर लिया हूं। किस्त भी पूरा पटा रहा हूं और पत्नी के लिए हार भी खरीदा।
मुख्यमंत्री को किसान सुशील कुमार ने बताया कि डेढ़ एकड़ में मक्का लगाया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता मिल रहा है। उन्हें सौर सुजला योजना से सोलर पंप मिला, जिसके कारण मक्का, मूंगफली और बरबट्टी की खेती कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री को आनंद गोस्वामी ने बताया की ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की दो किश्त मिली है और उनका गांव बाढ़ प्रभावित है, इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बाढ़ डूबान क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों में सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साराडीह बैराज के डूबान क्षेत्र के 12 प्रभावितों को 3 करोड़ 54 लाख 74 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया।
नवापारा के गौरीशंकर यादव ने बताया कि 60 हजार रुपए का गोबर बेचकर 30 हजार रुपए की गाय खरीदी और पत्नी के लिए हार भी खरीदा।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डभरा की छात्रा डिंपल यादव ने फर्राटेदार अंग्रेजी में अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल को आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बेहतर प्रतियोगी माहौल उपलब्ध कराने अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करवा रहे हैं ताकि प्रदेश के बच्चो के सपनों को उड़ान मिल सके। अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई शुरू करने की पहल की है। संस्कृत में विपुल ज्ञान का भंडार है, उसका लाभ भी बच्चे उठा सकें, इसलिए हिंदी के साथ अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवा रहे हैं।
अगले साल 400 आत्मानंद स्कूल खोलने की योजना है।
राकेश कुमार ने बताया कि बेटी के दिल में छेद था। चिरायु योजना से आज बेटी स्वस्थ है। लेकिन रूटीन जांच और दवाइयों में बहुत खर्च हो रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल स्वेच्छानुदान मद से 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अनेक विकास कार्यों की की घोषणा की और लोगों की शिकायतों का निराकरण के निर्देश अधिकारियें को दिए।
चन्द्रपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात की।