14 लाख रुपए की अवैध नशीली दवाओं के दो सौदागर को सकती पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

14 लाख रुपए की अवैध नशीली दवाओं के दो सौदागर को सकती पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
 
(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती(हाईटेक न्यूज )27जुलाई 2023 नशीली दवाओं के आरोपी कैलाश तिवारी (रायपुर), मो तौशिफ उर्फ (प्रिंस) सुंदरगढ (उड़ीसा) के विरोध 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई ..

सक्ती, जिला क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से अवैध रूप से नशीली दवाओं के खरीदी बिक्री का कारोबार संचालित हो रहा है दूसरे जिले से भारी मात्रा में नशीली अवैध सिरप को सक्ती जिला क्षेत्र अंतर्गत लाकर खपाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के निर्देश पर साइबर टीम को जिले में अवैध रूप से नशीली दवाओं के खरीदी एवं बिक्री करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर साइबर टीम द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा के कारोबार करने वालों के संबध में पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को मुखबीर से सूचना मिला की एक ट्रक (भारत बेंच) क्रमांक UP – 64 – AT – 6529 के अंदर में अवैध रूप से 14 लाख रुपए की नशीली दवाई (कप सिरफ) रखकर कोरबा की ओर से निकलकर सक्ती होते चांपा जा रहा है कि मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना होकर ग्राम डडाई के ठाकुर दिया तालाब के पास रोड किनारे मुखबीर द्वारा बताये गाडी का इंतजार किये जो गाडी आने पर उसे रोककर गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जो अपना नाम कैलाश कुमार तिवारी पिता शिवप्रसाद तिवारी उम्र 43 वर्श साकिन रायपुर हीरापुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ तथा मोहम्मद तौशिफ उर्फ प्रिंस पिता मोहम्मद युसूफ आजाद उम्र 33 वर्ष साकिन कालूंगा मस्जीद के पास जिला सुंदरगढ (उड़ीसा) होना बताये। गाडी ट्रक (भारत बेंच) क्रमांक UP – 64 – AT – 6529 के डाला की विधिवत् तलाशी लेने पर डाला के अंदर में प्लास्टिक के 36 नग बोरी मे प्रत्येक बोरी में दो दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 120-120 नग शीशी WINGS PHARMA 100-100ML लिखा ONEREX COUGH SYRUP और WINCEREX COUGH SYRUP की क्रमश: 4080 व 4560 नग सीलबंद भरी हुई शीशी प्रत्येक ONEREX शीशी की कीमत 150 रुपए तथा प्रत्येक WINCEREX शीशी की कीमत 180 रुपए लिखा लेबल लगा हुआ शील बंद हालत में मिला, सिरफ की कुल मात्रा 864000 ML (864 लीटर) किमत 1432800 रुपए व ट्रक (भारत बेंच) कमांक UP – 64 – AT – 6529 कीमत 700000 रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध सक्ती थाना में अपराध कायम कर धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपी को आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, उपनिरीक्षक चितामणी मालाकार, उपनिरीक्षक ललीत चन्द्रा, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुंटे, आरक्षक सेतराम पटेल, सुभाष कटकवार, विजय जोलहे,

इस कार्रवाई में विशेष रुप से सायबर टीम के निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, आरक्षक उमेश साहू , जोगेश राठौर, फारूख खान, राकेश राठौर, दीपेन्द्र मधुकर, घनश्याम पाण्डेय, मनीष राजपूत, खगेश्वर राठौर, कमल सिदार, कमलेश लहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंत दंपति ने सकती रेल्वे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग बाबत रेल मंत्री को पत्र लिखा

Thu Jul 27 , 2023
महंत दंपति ने सकती रेल्वे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग बाबत रेल मंत्री को पत्र लिखा (अशोक कुमार अग्रवाल) सक्ति(हाईटेक न्यूज़)27जुलाई 2023 कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना डॉ चरणदास महंत एवं सकती विधायक विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी ने 19 जुलाई 2023 को भारत सरकार के […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo