राधाकृष्ण मंदिर सकती में गोपाष्टमी पूजन का आयोजन 01 नवम्बर को
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज)31अक्टूबर 2022
स्थानीय कोरबा रोड में स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर सकती में स्तिथ गौशाला में मंगलवार दिनांक १/११/२०२२ को सुबह 8 बजे से शाम ५-३० बजे तक गौपाष्टमी निमित गौमाता की पूजन का विशेष आयोजन किया गया है। शास्त्रोनुसार यदि पीपल के पेड की छांव में गौमाता बछड़े के साथ बंधी हो एंव मनपंसद भोजन खाकर तृप्त हो एंव उस जगह की परिक्रमा २१/५१/१०८ करे तो मनोकामनाएं पुर्ण होकर सिध्दीयां प्राप्त होती है। गौपाष्टमी विशीष्ठ दिन निमीत गौमाता को गुड़,हरा चारा, चुनी भुसी,कुटार रोटीयां, इत्यादि खिलाना चाहिए या गौ सेवा हेतु देना चाहिये । गौपाष्टमी के दिन गौमाता के पुजन का विशेष महत्व है। गौमाता के पसंद का भोजन कराकर पुण्य के भागीदार बने एंव सभी संकटों से मुक्ति पाने की कामना करें।आप सभी परिवार सहित गौपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करे । गौमाता की असीम कृपा सदा बनी रहे ऐसी में कामना करता हूं । उक्ताशय की जानकारी विनोद कुमार अग्रवाल ने एक भेंट में दी ।