प्रदेश के 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल ,आई जी डांगी भी बदले गए
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाई टेक न्यूज़)18नवंबर 2022 छत्तीसगढ़ राज्य शासन गृह विभाग (पुलिस) ने प्रदेश के 7 बड़े पुलिस अधिकारियों के कामकाज में बड़ा परिवर्तन किया है।कुल सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पुरानी जिम्मेदारियों के स्थान पर नई जिम्मेदारी दी गयी।
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को पुलिस अकादमी चन्द्रखुरी भेजा गया है।
आईजी डांगी की जगह बिलासपुर महानिदेशक की जिम्मेदारी अब 2004 बैच के आईपीएस बद्रीनारायण मीणा को दी गयी है।
2004 बैच के अधिकारी सरगुजा संभाग के आईजी अजय यादव को पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता का जिम्मा दिया गया है।
फेरबदल में 2005 बैच के आईपीएस आरीफ शेख को रायपुर को छोड़कर संभाग के अन्य जिलो का प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
आनन्द छावडा को दुर्ग आईजी बनाया गया है।
इसके अलावा महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी की जिम्मेदारी से मुक्त कर डीएम अवस्थी को एसीबी का प्रभार दिया गया है।