अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी कुऐ में मिले शव के पत्नी व पुत्र ही निकले आरोपी ,थाना नगरदा की घटना
परिवारिक कलह पर से गला मरोड़ कर दिया गया था घटना को अंजाम
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाई टेक न्यूज) 27नवंबर 2022 जिला सकती के थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 181 / 22 धारा 302 , 34 भादवि नाम आरोपिया – 1. भूरी बाई कवर पति स्व . भंवर सिंह कवर उम्र 52 वर्ष साकिन बुढनपुर 2. विधि से संघर्षरत बालक थाना नगरदा दिनांक 23.11.2022 को सूचक / आरोपिया भूरी बाई कवर
थाना प्रभारी नगरदा उपनिरीक्षक सी पी कंवर से मिली जानकारी के अनुसार सूचक /आरोपिया भूरी बाई कंवर थाना नगरदा उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराई कि इसका पति मृतक भंवर सिंह कंवर पिता दूजे राम कंवर उम्र 55 वर्ष सा . बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती जो दिनांक 22.11.2022 के प्रातः 3.00 बजे घर से कहीं चले गया था, पता नहीं चल रहा था जिसका शव दिनांक 23.11.2022 के प्रातः 8.00 बजे ग्राम बुढनपुर रौताही ढोडिया खार कुएं के पानी में डूबे हुये मिला है की सूचना पर थाना नगरदा में मर्ग कमांक 23/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक को कुएं से बाहर निकालने पर मृतक का दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधा हुआ पाया जाना एवं मुंह में भी गमछा बंधा हुआ पाया जाना जो मृतक की मृत्यु संदेहस्पद होने से तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मोह ० तसलीम आरिफ को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मृतक के शव का पी.एम कराया गया तत्काल डॉo से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने व मरोड़ने से होना लेख करने पर मर्ग जांच पश्चात् दिनांक 24.11.2022 को थाना नगरदा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क. 181/22 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना किया गया । विवेचना दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मृतक जो कि पिछले एक वर्ष से कमाना धमाना बंद कर दिया था तथा उनके घर वालों की स्थिति खराब होने से उसी परिवारिक कलह पर से मृतक के द्वारा आरोपीगण से गाली गलौच लड़ाई झगड़ा करने से त्रस्त होकर मृतक की आरोपिया पत्नी व उसका छोटा नाबालिक पुत्र दोनों मिलकर दिनांक 21.11.2022 के रात्रि 09.00 बजे घर में ही मृतक का गला मरोड कर हत्या कर शव को 2 किमी दूर जंगल क्षेत्र में अनउपयोगी पानी भरे कुंआ में उसका रस्सी से हाथ पैर बांधकर फेक दिये । विवेचना दौरान मामले के आरोपिया व अपचारी बालक से पूछताछ कर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त सामग्री को कब्जा पुलिस लिया गया है । मामले में आरोपिया भूरी बाई कवर पति स्व . भंवर सिंह कवर उम्र 52 वर्ष व उसका पुत्र विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती श्रीमती गायत्री सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी नगरदा उप निरीक्षक सी ० पी ० कवर , सउनि सनत कुमार बनर्जी , म ० प्र ० आर ० 375 चन्द्रकलों सोन , आरक्षक धनेश्वर दिवावार, रूप सिह , गिरदेव कवर , राजकुमार कवर , अंजोर सिंह नेताम , नवधा कवर , अश्वनी राठौर , गणेश सिंह कवंर , सुभाष राज , नरेन्द्र राठौर एनसीओ मेदनीनारायण का विशेष योगदान रहा ।