विभागीय अधिकारी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- थानेश्वर साहू -अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चापा 14 जनवरी 2021 छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि हितग्राही योजनाओं की जानकारी लेकर उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन करें। वे आज जांजगीर के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए श्री साहू ने जांजगीर जिला मुख्यालय में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच अभियान में सिकल सेल की भी जांच को शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभान्वित और अपने आर्थिक विकास करने वाले हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने ऐसे हितग्राहियों और उसकी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा, ताकि अन्य हितग्राही उनसे प्रेरणा ले सकें। अंत्यावसायी, जिला व्यापार उद्योग केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऋण योजनाओं की हितग्राही चयन समिति में बैंक अधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए ताकि बैंकों को भेजे जाने वाले सभी ऋण प्रकरणों को स्वीकृति मिल सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पैकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री लहरे, अंत्यावसायी अधिकारी, श्री सिंह, खेल अधिकारी श्री उप संचालक कृषि श्री तिग्गा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।