जिला स्तरीय खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विकास खंड-बम्हनीडीह के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
(प्रधान पाठक मुरारीलाल थवाईत का किया गया सम्मान)
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बिर्रा (हाई टेक न्यूज) जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा ग्राम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर के सामने खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन समाज कल्याण एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में 100 मीटर की दौड़ ट्राई साइकिल रेस प्रतिस्पर्धा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विकासखंड बम्हनीडीह एच के बेहार बीआरसीसी के कुशल मार्गदर्शन निर्देशन में बीआरपी शशिबाला भूपेंद्र चंद्राकर स्पेशल एजुकेटर गढबो नवा छत्तीसगढ़ विकासखंड प्रभारी डॉ उमेश दुबे के नेतृत्व में विकास खंड के दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान कलेक्टर ने 100 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।उन्होंने दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में गीतेश कौशिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा,अपर कलेक्टर एसपी वैद्य,जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोंम,समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टीपी भावे,जिला मिशन समग्र शिक्षा समन्वयक आर के तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।जिला स्तरीय नि:शक्तजन खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विकास खंड बम्हनीडीह के खिलाड़ी जलेबी दौड़ में सुप्रिया प्रथम,अनिल कुमार गोपाल द्वितीय,राजवीर तृतीय,100मीटर दौड़ अनिल द्वितीय,ट्राय सायकल में हरदयाल द्वितीय,एकल गीत तरुण केंवट प्रथम,एकल गीत पायल डड़सेना प्रथम,मिश्रित मोती पूर्णिमा सांत्वना पुरस्कार से कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,श्री रामविलास राठौर,श्री भगवानदास गढ़वाल,श्री रामकृष्ण गोपाल,एपीसी एचआर जायसवाल दिनेश सोनवान आदि अतिथियों ने दिव्यांगजन खिलाड़ियों को उनके खेल प्रतिभा के लिए सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधान पाठक मुरारीलाल थवाईत का किया गया सम्मान
प्रधान पाठक मुरारीलाल थवाईत शा प्रा शाला बिर्रा दिव्यांग होने के बावजूद सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आए हैं कोरोना काल के दौरान भी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद संस्था व संकुल को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में समर्पित भाव से साथ ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने मोटिवेशन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।साथ ही मुरारीलाल थवाईत को सम्मानित होने व बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं संमप्रेषण विकास खंड-बम्हनीडीह शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान ने दी।