रेपिस्ट हवलदार महिला की शिकायत पर गिरफ्तार जेल दाखिल

रेपिस्ट हवलदार महिला की शिकायत पर गिरफ्तार जेल दाखिल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 27 जनवरी 2021 जिनके सिर पर कानून व्यवस्था एवं आम जनता की रक्षा का भार रहता है वही पुलिस कर्मी कानून को तोड़कर महिला की आबरू के साथ खेले ऐसे पुलिस कर्मी की गन्दी हरकतों से पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो जाता है बिलासपुर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र की महिला ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने हवलदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। वही कल देर रात पुलिस ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर लिया

महिला ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात 2013 में प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव से हुई थी। जान-पहचान के बाद संजय ने महिला ठेकेदार के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था। लेकिन महिला ने मना कर दिया। बाद में प्रधान आरक्षक ने महिला को बताया कि वह अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हो चुका है। इस पर महिला ने हवलदार से शादी करने हामी भर दी। बाद में दोनों ने रतनपुर स्थित मंदिर में पारिवारिक मित्रों की मौजूदगी में विवाह कर लिया। शादी के बाद दोनों गोवा, शिरडी और मुंबई घूमने भी गए। इसके बाद हवलदार की बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा गया।

महिला की शिकायत के अनुसार इसका खर्च भी उसने ही वहन किया था। इसके साथ ही हवलदार के पुराने मकान को तोड़कर नया बनवाने के लिए बाहर से राजमिस्त्री बुलावाए गए थे। इसके लिए भी महिला ठेकेदार ने ही रुपये दिए। हवलदार ने महिला को बेटे के नाम पर वाहन खरीदकर चलाने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए उसने आठ लाख रुपये लिए। बाद में उन रुपयों से अपने भाई के नाम पर वाहन खरीद लिया। महिला ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया कि एक महिला अधिकारी ने भी हवलदार पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया था। 2019 में महिला का ठेका समाप्त हो गया। इसके बाद हवलदार का व्यवहार बदल गया। इसके बाद वह मारपीट कर उसे छोड़ दिया। महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस कप्तान हुए सख्त ,गुंडे बदमाशो पर होगी कड़ी कार्यवाही -प्रशांत अग्रवाल- एसपी

Thu Jan 28 , 2021
पुलिस कप्तान हुए सख्त ,गुंडे बदमाशो पर होगी कड़ी कार्यवाही -प्रशांत अग्रवाल एसपी(अशोक कुमार अग्रवाल ) बिलासपुर 27 जनवरी 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,पुलिस डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ,पुलिस आई जी ,बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी इन दिनों प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है वही […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo