प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित

(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चाम्पा (हाई टेक न्यूज)13 दिसम्बर 2022 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम 2022 में फसल बीमा कराने हेतु अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 निर्धारित किया गया है। जिस हेतु उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा के अधिसुचित ग्राम के समस्त कृषकों के आग्रह है, कि निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व अधिक से अधिक संख्या में गेंहू सिंचित फसल के लिये अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेन्टर / सम्बंधित बैंक में सम्पर्क कर फसल बीमा करा सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिये अपने जिला एवं विकासखण्डो के कृषि विभाग में सम्पर्क कर सकते है। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष जिला के किसानों के फसल बीमा के लिये शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड कम्पनी अनुबंध किया गया है। बीमा की इकाई ग्राम स्तर निधारित की गई है। बीमा इकाई में अधिसूचित फसल का रकबा 10 हेक्टेयर या उससे अधिक होने पर उक्त फसल को संबंधित बीमा इकाई में अधिसूचित किया गया है। इस वर्ष जिले में ग्राम कटनई, पडरिया, तागा, पौना, खटोला, हरदीविशाल, कोरबी, बरपाली, पाली, बनाहिल, खिसोरा (बलौदा) बकसरा, कटघरी, बलौदा, तिलई, खैजा, हेडसपुर, बोरसी, लखुर्री, भिलाई, अमलीपाली, पकरिया (झू.). चारपारा, तिलई, औराईकला, जावलपुर, सांकर, चंगोरी को अधिसूचित किया गया है। जिले में रबी में मुख्य अधिसूचित फसल गेंहू सिचित निर्धारित है। गेंहू सिंचित फसल के बीमा के लिये बीमित राशि 25000 प्रति हेक्टेर एवं बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत 375 रू. प्रति हेक्टेयर, कृषक अंश निर्धारित किया गया है। अऋणी किसानों कों बीमा आवरण में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने के लिये मैदानी स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्रामों में चौपाल, शिविर के माध्यम से सतत सम्पर्क कर प्रोत्साहित एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहें है, इस हेतु उप संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा विकासखण्डों में सतत भ्रमण कर व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर अधिक से अधिक संख्या में अऋणी किसानों को बीमा का लाभ लेने हेतु समझाईश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

Tue Dec 13 , 2022
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को करें पूर्ण – कलेक्टर आमजनता के प्रति संवेदनशील रूख रखते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर काम के अभाव में जिले से पलायन करने वालों को करे जागरूक – कलेक्टर […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo