कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

जिले के निर्माण कार्यों की स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाएगी जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

जिला स्तरीय रामायण मंडली मानस गायन प्रतियोगिता का 3 फरवरी को होगा आयोजन

जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को मिलेगा 50 हजार रुपए का पुरस्कार

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के दिए निर्देश

(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज)24 जनवरी 2023 कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए 26 जनवरी को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा झांकी प्रदर्शन का व्यवस्थित आयोजन कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत सभी निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए शासकीय धनराशि का पूरा सदुपयोग करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की स्वतंत्र व निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच कराए जाने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन अवसर के साथ ही 3 फरवरी को कार्यक्रम स्थल हाईस्कूल मैदान जांजगीर में सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय रामायण मंडली मानस गायन प्रतियोगिता का व्यवस्थित आयोजन कराए जाने कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को 50 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से राजस्व कोर्ट में बैठने तथा राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को अनावश्यक रूप से राजस्व कार्यो के लिए भटकना न पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल जल कनेक्शन तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यों में तेजी लाने, कार्य की गुणवत्ता तथा भविष्य में उपयोगिता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को योजना के कार्यों का निरीक्षण करने तथा स्वयं नल को चलाकर जांच करने कहा। बैठक में जिले के सीएससी केंद्रों में आमजन से विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लिया जाना पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा सीएससी केंद्रों के बाहर निर्धारित शुल्क का बोर्ड भी लगवाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही दवाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आमजन को प्रेरित करने तथा डॉक्टरों को भी जेनेरिक दवाइयां मरीजों के लिए लिखे जाने के निर्देश दिए। जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। कलेक्टर ने निर्माण कार्य से संबंधित सभी विभाग प्रमुखों को नये बनने वाले शासकीय भवनों का पोताई गोबर पेंट से कराये जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के कार्यां की जानकारी लेते हुए जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों की संख्या अनुसार उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी जनपद सीईओ और एसडीएम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों का प्रत्येक 10 दिन में बैठक लेकर उन्हें बेहतर रूप से कार्य करने के निर्देश दिए जाने तथा लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने धान खरीदी के अंतिम सप्ताह का विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतते हुए निरीक्षण करने तथा 30 और 31 जनवरी को अभियान चलाकर आवश्यक प्रपत्र भी निर्धारित समय में जमा किए जाने कहा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आश्रम-छात्रावास के निरीक्षण, कार्यालयों में समय पर उपस्थिति, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरण, सोसाइटी भवन निर्माण कार्य, अवैध प्लाटिंग, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, नरवा के कार्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मनरेगा, लोक सेवा गारंटी, कृष्ण कुंज, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सी-मार्ट, सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का किया गया आयोजन

Tue Jan 24 , 2023
जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का किया गया आयोजन कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु रथ का कराया गया भ्रमण (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज)24 जनवरी 2023 जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर में आज किया गया। जिसमें बालिकाओं की रैली का आयोजन […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo