कंटेनमेंट जोन के आदेश में आंशिक संशोधन,दूध वितरण और पशु चारा के लिए प्रातः 5 बजे से 7बजे तक अनुमति
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )12 अप्रैल 2021 जिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने जिले में 13 अप्रैल सायं 6ः00 बजे से 23 अप्रैल रात्रि 11ः59 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस दौरान केवल अति आवश्यक एवं अनुमति प्राप्त सेवाएं ही संचालित होंगी।
आंशिक संशोधन आदेश में दूध पार्लर एवं दूध वितरण की के लिए एवं पशुचारा दुकाने/पेट शॉप/इक्वेरियम द्वारा पशु चारा देने हेतु समयावधि प्रातः 5ः00 बजे से प्रातः 7ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। पूर्व में जारी आदेश में इसके लिए प्रातः 6ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक निर्धारित किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। दुग्ध व्यवसाय हेतु दुकान पार्लर नहीं खोले जायेंगे, केवल दुकान पार्लर के सामने फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित अवधि में दूध वितरण किया जाएगा।