संस्कृति के साथ बनी रहे कोसा-कांसा-कंचन की पहचान – विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

संस्कृति के साथ बनी रहे कोसा-कांसा-कंचन की पहचान – विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का हुआ समापन

(अशोक कु अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज़)03 फरवरी 2023 जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन सहित गीत संगीत प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने कहा कि जांजगीर हम सब का जिला है। यहां का नाम और पहचान बढ़ने पर हम सबकी भी पहचान बढेगी। डॉ महंत ने कहा कि जांजगीर जिला कोसा-कांसा-कंचन के नगरी के रूप में पहचाना जाता है। यहां की संस्कृति एक अलग ही पहचान लिये हुए है। समय के साथ इन विरासतों को सहेजने की आवश्यकता है। महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने के साथ ही पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। मुख्य अतिथि डॉ महंत ने आगे कहा कि महोत्सव तथा मेला मनोरंजन के साथ बीते वर्षां की उपलब्धियों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने का आसान माध्यम भी है। राज्य में जब से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और श्रमिकों सहित जन-जन को अपनापन महसूस होता है। महात्मा गांधी जी द्वारा कुटीर उद्योगो के माध्यम से देखे गए स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के सपनो को भी सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा घुरूवा और बाड़ी के माध्यम से साकार किया जा रहा है। गौठानों में महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क योजना से आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने की अभिनव पहल की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने आगे कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं रहा होगा कि गोबर से पेंट बनाया जाएगा। आज यह काम राज्य में हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री सहित इस काम में लगे हुए सभी लोग बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ ही राज्य स्तरीय कलाकारों के माध्यमों से लोक संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही आगे बढ़ाया जा रहा है। डॉ महंत ने कहा कि जांजगीर जिले की संस्कृति उन्नत स्तर की रही है। यहां के कवि, साहित्यकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बहुत ही उच्च स्तर के रहे हैं। उनसे हम सभी को प्रेरणा मिली है। स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत और श्री श्यामाचरण शुक्ला सहित अन्य विभूतियों ने जिले में बांध और नहर के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई। उनके इस प्रयास से जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है। उन्होंने नवपदस्थ कलेक्टर के मार्गदर्शन में लोक महोत्सव तथा कृषि मेला का सफल आयोजन होने पर बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में जिले में धान उत्पादन, पैरादान, गौठान के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य होंगे तथा फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेंगे। समापन समारोह को विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुन्दर दास और छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। सभी ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के आयोजन की सराहना करते हुए इससे किसानों सहित जनसामान्य को लाभ पहुंचने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों ने जाज्वल्या स्मारिका का विमोचन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल छ.ग श्रीमती मंजू सिंह, श्री नारायण खण्डेलिया - सदस्य, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड छ.ग., रमेश पैगवार सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग., श्रीमती ज्योति किशन कश्यप सदस्य, खाद्य आयोग छ.ग., श्री हरप्रसाद साहू - सदस्य, श्रम कल्याण बोर्ड छ.ग., जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रीतिदेवी सिंह, दिनेश शर्मा, श्री परस शर्मा, श्री रवि पांडेय, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी ही संख्या में किसान उपस्थित थे।

रामायण मंडली मानस गायन प्रतियोगिता में महादेव मानस मंडली प्रथम जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के अवसर पर आज जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के महादेव मानस मंडली, द्वितीय जनपद पंचायत पामगढ़ के हर हर गंगा रामायण मंडली और तृतीय स्थान पर जनपद पंचायत नवागढ़ के अंजलि नंदिनी मानस मंडली रहे। मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023

Fri Feb 3 , 2023
जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 आयोजन के तीसरे दिन जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ (अशोक कु अग्रवाल) जांजगीर चांपा (हाई टेक न्यूज़)3 फरवरी 2023 जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के अवसर पर आज आयोजन के तीसरे दिन के क्रम में […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo