आनंद सिंघल जिला उपभोक्ता आयोग ,बिलासपुर के अध्यक्ष नियुक्त ,राज्य शासन ने 7 अन्य जिलों में की नियुक्ति
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाई टेक न्यूज़)16 मार्च 2023 छ ग शासन ,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,मंत्रालय ,महानदी भवन ,नवा रायपुर ,अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक F 5-12/2022/29-2 दिनांक 15 मार्च 2023 द्वारा जारी आदेश में छत्तीसगढ़ में 8 जिलों में रिक्त जिला उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है, जारी आदेश अनुसार सर्वश्री
01.गोपाल रंजन पाणिग्रही-धमतरी
- डाकेश्वर प्रसाद वर्मा –
रायपुर - सुश्री रंजना दत्ता-कोरबा
04.आनंद कुमार सिंघल-बिलासपुर
05.संतोष कुमार – दुर्ग
06.राकेश पांडेय -सरगुजा
07.श्रीमति सुजाता जायसवाल-जगदलपुर (बस्तर)
08.प्रशांत कुंडु- जांजगीर -चाम्पा
उपरोक्त सभी 8 जिलों में रिक्त पदों पर जिला उपभोक्ता आयोग में नियुक्ति राज्य शासन द्वारा की गई है ।
राज्य शासन द्वारा उपरोक्त जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतद द्वारा उपभोक्ता संरक्षण नियम 2019 ( 2019 की स.35) धारा 28 की उपधारा 2(क) एवं उपभोक्ता संरक्षण(राज्य आयोग एवं जिला आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिए अहर्ता, भर्ती की पद्धत्ति अन्तर्गरत गठित चयन समिति की अनुशंसा पर निम्नलिखित चयनित अभ्यर्थियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु इसमें से जो भी पहले हो तक के लिए नियुक्त करता है ।
ज्ञातव्य है कि श्री आनंद सिंघल ने वकालत करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देने के बाद बेमेतरा जिला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवाएं देने के बाद शासन द्वारा उनकी पदस्थापना छत्तीसगढ़ राज्य अपीलीय परिवहन प्राधिकरण में पीठासीन अधिकारी के रूप में की थी , यहाँ पदस्थ रहने के दरमियान वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे ,अब शासन ने पुनः उनको जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में बिलासपुर जिले में पदस्थापना आदेश जारी किया है ।
शासन द्वारा जारी आदेश की कॉपी संलग्न है देखे :-