धारणा अग्रवाल अधिवक्ता बनी
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती ( हाईटेक न्यूज़)29 अप्रैल 2023 सकती के वरिष्ठ पत्रकार एवं पंचमुखी इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक अशोक कुमार अग्रवाल की पुत्री धारणा अग्रवाल ने आल इंडिया बार कॉउन्सिल द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करके अधिवक्ता बनने का गौरव हासिल किया है ।
बचपन से मेघावी छात्रा रही धारणा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हायर सेकेंडरी स्कूल में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था , बाद में उच्च शिक्षा अध्ययन करने दिल्ली विश्वविद्यालय ,दिल्ली में बी कॉम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की । बी कॉम अंतिम की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत रायपुर के जे योगनन्दन छत्तीसगढ़ विधि महाविद्यालय से एल एल बी अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर विधि के क्षेत्र में कदम रखा । आपका भविष्य में विधि के क्षेत्र के अलावा समाज सेवा एवं न्यायिक सेवा में जाने का विचार है ।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय धारणा अग्रवाल ने अपने परिजनों दादी माँ ,पापा अशोक कुमार ,मम्मी सरिता देवी ,छोटे पापा -छोटी मम्मी सुरेश – किरण देवी ,भैय्या -भाभी मनीष कुमार -ऋचा देवी ,भैय्या-भाभी आशीष कुमार ,रानू देवी ,बहन हिमानी सहित नाना ,नानी ,सहित परिजनों एवं मित्रो को दिया है ।