छाल खुली खदान की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
शुक्रवार को होने वाली है जनसुनवाई
( जयप्रकाश अग्रवाल )
खरसिया (हाई टेक न्यूज़) 11मार्च 2021 समीपस्थ छाल ओपन कास्ट माइनिंग के विस्तारीकरण को लेकर नवापारा में 12 मार्च को होने वाली जनसुनवाई का व्यापक विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। वहीं पिछले अधिग्रहण में हुईं पिछली अनियमितताओं तथा ग्रामवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
आक्रोशित ग्रामवासियों ने जन सुनवाई के लिए बनाए जा रहे पांडाल को भी रोकने का प्रयत्न किया। वहीं तर्क रखा कि जमीन और जंगल से ही हमारी दिनचर्या जुड़ी हुई है। यहां से हम जलाऊ लकड़ी, चार, सराई पत्ते दातुन, जड़ी-बूटी, चिरौंजी और तेंदूपत्ता इकट्ठा कर अपना जीवन यापन करते हैं। हमारी जमीन ही नहीं रहेगी तो हमारा जीवन ही कैसे संभव हो पाएगा।
वहीं कहा कि चंद्रशेखरपुर छाल बांधापाली तथा लात क्षेत्र में खुली खदानों का विस्तारीकरण भी गलत तरीके से किया गया है। जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई लोगों के घरों को आधा तो कई लोगों के घरों को आधे से कम ही माईंस द्वारा अधिग्रहित की गई किया गया है, ऐसे में लगातार हो रहे धमाकों की वजह से इन घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। वहीं पूरा मुआवजा न मिलने से अन्यत्र शिफ्ट होने में भी कठिनाइयों का सामना करना होता है।