पेजा का 23 वां स्थापना दिवस 1 जून को हरिद्वार मे आयोजित – गिरीश चंद कुशवाहा,राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह प्रातः 11 बजे प्रेक्षागृह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार मैं होगा – रजा रिजवी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को ठहरने की निशुल्क व्यवस्था वन प्रश्न आश्रम ज्वाला नगर हरिद्वार मैं निशुल्क 1 जून को प्रातः से 2 जून की प्रातः 5: बजे तक ही पदाधिकारी की हरिद्वार में निशुल्क की गई है –राजेश अग्रवाल
(अशोक कुमार अग्रवाल)
नई दिल्ली(हाईटेक न्यूज़) 20 मई 2023 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (पेजा)के 23 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 1 जून को 11 बजे से 12 बजे के मध्य प्रेक्षागृह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में होगा उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रजा रिजवी को सौंपी गई है
स्थापना दिवस को संबोधित करने के लिए 12:बजे भोजन के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए हैं जो 1बजे से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे उत्तराखंड राजधानी के हरिद्वार के अतिरिक्त कई अन्य राज्यों के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है उपरोक्त अधिवेशन में मुख्य अतिथि के समक्ष कई राज्यों के पत्रकार अपनी बात को मंच के माध्यम से साझा करेंगे यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता अरुण कुमार कुशवाहा ने पत्रकारों को दी है ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश के अन्य राज्यों से आने वाले सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वह अपने आगमन की सूचना 25 मई तक व्हाट्सएप नंबर 94151 74883 पर उपलब्ध करा दें और मोबाइल नंबर 9792938492 पर अवगत करा दें जिससे उन्हें ठहरने की समुचित व्यवस्था वन पस्थ आश्रम ज्वाला नगर हरिद्वार में सुनिश्चित कराई जा सके
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रांत के एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं प्रदेश मुख्य महासचिव वेद प्रकाश चौहान को सौंपी गई है
कार्यक्रम के संयोजक मधुसूदन अग्रवाल प्रदेश सचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड की संस्तुति राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी को सम्मानित भी किया जाएगा
उत्तर प्रदेश से एसोसिएशन के वरिष्ठ पत्रकारों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाते हुए उन्हें दो- दो मंडलों की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश इकाई को अधिवेशन में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण कराया जाएगा और उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारी 1 जून को प्रात 8: बजे वनट्रस्ट आश्रम ज्वाला नगर हरिद्वार में स्वल्पाहार करेंगे तत्पश्चात 9:30 पर प्रेक्षागृह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार अपने अपने वाहन से पहुंचेंगे 10:30 बजे एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गिरीश चंद कुशवाहा की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा तथा 11 बजे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात 12:00 बजे भोजन कार्यक्रम स्थल विश्वविद्यालय प्रांगण हरिद्वार में होगा दोपहर 01 बजे से राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा जिसे अतिथि गण अधिवेशन को संबोधित करेंगे
शाम 4 30 से शाम 5:30: बजे तक एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा का जन्मदिवस पर उत्तराखंड इकाई द्वारा केक काटकर जन्म दिवस मनाया जाएगा अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की जाएगी सम्मेलन का आयोजन होगा जाएगी यह जानकारी उत्तराखंड प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को दी है ।