वर्षो बाद सक्ती बी उपस्वास्थ्य केंद्र में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

वर्षों बाद सक्ती बी उपस्वास्थ्य केंद्र में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती (हाईटेक न्यूज़)03 जून 2023 नवीन जिला सक्ती के मुख्यालय में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र सक्ती बी स्टेशन पारा अंर्तगत 10 हजार 4 सौ 77 की जनसंख्या है तथा विगत वर्ष इस केंद्र में 192 गर्भवती माताओं का पंजीयन हुआ साथ ही जून माह में इस केंद्र अंतर्गत 11 गर्भवती माताओं की संभावित प्रसव तिथि है। इसी क्रम में 2 जून की सुबह 5 बजे इस केंद्र में पहला सफल प्रसव कराया गया और सुबह की पहली किरण के साथ ही इस केंद्र में नवजात शिशु की किलकारी गूंज उठी। इस किलकारी ने साबित कर दिया की अब नवगठित सक्ती जिले में प्रगतिशील स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचवो खुशबू राठौर और आरएचवो ऋषि ने कराया । जिसके उपरांत सीएचसी में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर ने जच्चे बच्चे की केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य जांच किया और जच्चा बच्चा दोनो पूर्ण स्वस्थ्य हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर जच्चे बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई ।
उल्लेखनीय है की नवीन जिला सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में इस स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कराया गया। स्वास्थ केंद्र भवन जर्जर स्थिति की ओर अग्रसर हो रहा था। जिसमें मरमत्त कार्य कर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित किया गया और यन्हा पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं उन्नमुखीकरण कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य जनचौपाल कर आमजनों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दीपक व्यास बने बीकानेर टैक्स बार एशो.के अध्यक्ष

Thu Jun 8 , 2023
दीपक व्यास बने बीकानेर टैक्स बार एशो.के अध्यक्ष (अशोक कुमार अग्रवाल) बीकानेर(हाईटेक न्यूज़) 08 जून 2023 राजस्थान के बीकानेर मेंटैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होटल राज महल में सम्पन्न हुए, जिसमें एडवोकेट दीपक व्यास अध्यक्ष पद पर निविरोध निर्वाचित हुए। टैक्स बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo