जिले के 101 साप्ताहिक हाट-बाजारों में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक,
अब तक 12 हजार 143 लोगों का चुका स्वास्थ परीक्षण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 23 मार्च 2021 हाट बाजारों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों से दूर निवासरत ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है।
योजना के तहत हाट बाजार स्थल पर दैनिक जरुरतों का सामान खरीदने आये जिले के 12 हजार 143 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा चुका है।
इस योजना के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 101 साप्ताहिक हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है। इन साप्ताहिक बाजारों में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉॅफ द्वारा नियमित रूप से पहुंचकर जरूरतमंदों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। क्लीनिक में ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच की जाती है। इसके साथ ही बीमारी का पता लगने पर मरीज को निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण एवं उपचार के लिए परामर्श दिया जाता है। जिले के 101 साप्ताहिक हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मरीजों का निःशुल्क जांच और उपचार किया जा रहा है।
जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के 16 गांवो के हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार पामगढ़ के 09, सक्ती के 08, जैजैपुर के 11, मालखरौदा के 17, बम्हनीडीह, डभरा, बलौदा और अकलतरा के 10-10 गांवो के हाट बाजारो में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है।