छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण, स्मृति चिंह भेंटकर किया गया सम्मान।
(अशोक कुमार अग्रवाल)
चाम्पा (हाईटेक न्यूज)19जून 2023 छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह चाम्पा के प्रकाश इंडस्ट्रीज के सभागार पर 18 जून को संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में प्रकाश इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड चांपा के निर्देशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए. के. चतुर्वेदी, अध्यक्षता नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा, रायपुर शहर अध्यक्ष अविनाश पॉल, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश कार्यकारणी कीर्ति अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश सह सचिव मूलचंद गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संभागाध्यक्ष भृगुनंदन शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा विक्रम तिवारी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण से किया गया। श्रीमति सिमरन कौर की मां सरस्वती की वंदना और अरपा पैरी के धार राजकीय गीत से सभी अतिथि खड़े होकर सम्मान किए। तत्पश्चात मंच पर विराजमान अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ, फूल माला और बैच लगाकर किया गया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाचार-पत्र और उनसे जुड़े हुए मीडिया समाज, देश और विश्व के दर्पण है, इसके माध्यम से ही विश्व के किसी कोने में हुई घटना के पर्दाफाश से हर कोई रुचि लेने लगते हैं, कोरोना संक्रमण काल में हर कोई इसकी विश्वनीयता को परख चुके हैं, प्रेस क्लब को इस बात की प्रसन्नता हैं कि प्लांट के निर्देशक ए. के. चतुर्वेदी जी ने विशेष रुचि लेकर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के आयोजन को सफल बनाया । उनके सार्थक प्रयास की हम सराहना करते हैं और पूरे संगठन की ओर से धन्यवाद देते हैं, प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के प्रयास से भू आबंटन होने वाला है, हमारे स्वयं का भवन होगा इसके लिए हम-सब कटिबद्ध हैं।
छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों की शपथ ग्रहण को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी गई और अब वह अवसर आया जिसमे मुख्य अतिथि ए.के. चतुर्वेदी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पदभार ग्रहण करने की और जनसामान्य और संगठन के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।
जिसमे सभी ने मैं..नाम..ईश्वर की शपथ लेता हूं कि छत्तीसगढ प्रेस क्लब द्वारा स्थापित संविधान के विधि एवम् नियमों का सत्यनिष्ठा से सच्ची श्रद्धा के साथ निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। मैं.. पदनाम.. छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की संप्रभुता हेतु अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतः करण से निर्वहन करूंगा तथा बिना किसी भय, पक्षपात तथा द्वेष के सभी प्रकार के लोगों के प्रति जनहित में प्रेस क्लब के संविधान और देश की विधि अनुसार सहानुभूति पूर्वक कार्य करूंगा। जय हिन्द..जय छत्तीसगढ़..जय प्रेस क्लब…। के साथ शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण पश्चात सभी पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब का नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि चतुर्वेदी जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संगठन के प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया और साथ ही सभी सदस्यों को प्रेस क्लब का सदस्यता कार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह पल गौरव का है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर प्रेस क्लब का गठन हुआ है, नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों से मिलने की खुशी है कि वे शपथ ले रहे हैं। देश के चौथे स्तंभ में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। क्षेत्र की समस्याओं को सजगता से रखे किसी का अहित ना हो। चांपा शहर का विकास हो, पत्रकार-बंधु शहर एवम् प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
प्रकाश इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड चांपा के निर्देशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए. के. चतुर्वेदी ने अत्यंत सरल ढंग से छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के शपथग्रहण समारोह के दौरान कही कि “हमारे पत्रकार मित्रों को काफी समय बाद सम्मानित करने का मौका मिला है, कोरोना संक्रमण काल में समय नहीं मिल पाया था, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदरणीय कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता जी से प्रत्यक्ष संपर्क रहा है, और आगे अब आप सभी लोगों से मिलता रहूंगा, कोशिश करूंगा कि किसी की कोई शिकवा -शिकायत ना रहे, हर व्यक्ति से मेरा जुड़ाव है आप सबके सहयोग से ही प्रकाश इंडस्ट्रीज़ आज चांपा चल रहा है, कोशिश करूंगा कि आप मुझसे किसी भी समय बात कर सकें, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को मैं प्रकाश इंडस्ट्रीज परिवार को ओर से शुभकामना देता हूं कि सभी पत्रकारिता में नगर, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करें”
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी मंचस्थ अतिथियों को छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा कौशैय वस्त्र, छत्तीसगढ़ महतारी की सुंदर तस्वीर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी अतिथियों को इस आयोजन में अपने बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रदर्शन किया गया और संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित करने में सहयोग देने के लिए तथा प्रकाश इंडस्ट्रीज के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया और भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश कार्यकारिणी सिमरन कौर, संभागीय महासचिव गौरव कुमार गुप्ता, संभागीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा एवम् पवन अग्रवाल, संभागीय सह सचिव जतिंदर पाल सिंह, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिला संरक्षक राजेश कुमार तिवारी, महासचिव आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार देवांगन एवम् हरीश राठौर, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह सचिव राकेश केसरवानी, शैलेश शर्मा, हरिश पाण्डेय, सीताराम नायक, संतोष प्रधान, नर्मदा घोसले, करन सिंह भाटिया, अजय अग्रवाल, संदीप सिंह सलूजा, संतोष प्रधान नगर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ पत्रकार सावल राम शर्मा अधिवक्ता संघ चांपा के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल, महावीर सोनी, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जयदेव सोनी, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, राजेश सोनी, शशिभूषण सोनी, पुरुषोत्तम राठौर, रामखिलावन यादव, चांपा के पार्षद गण और प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।