बाराद्वार राजेश केडिया के घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता
आरोपी विनोद कुमार चंद्रा को बाराद्वार पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार किया
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज)सकती जिले के बाराद्वार थाना अंतर्गत दिनांक 01.08.2023 को नेहरू चौक बाराद्वार निवासी राजेश केडिया के घर मे थे, अज्ञात आरोपियों के द्वारा उनके घर में घुसकर नगद ₹400000 सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 550000₹ की चोरी कर लिए थे,घटना की सूचना पर तत्काल थाना बाराद्वार को दिए जाने पर थाना बाराद्वार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले में चोरी करने वाले आरोपी राजू खूंटे के साथ ही चोरी का सामन खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर तथा ओम रिफाइनरी सक्ति के संचालक नवनाथ निकम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । तथा उनके कब्जे से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात व चोरी के ₹60000 नगदी तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है । मामले में गिरफ्तार चोर राजू खुटे के द्वारा अपने दो अन्य साथी हिमायत खान और विनोद चंद्रा के साथ चोरी करना तथा उनका चोरी करने के बाद जम्मू भाग जाना बताया था, जिसके आधार पर पुलिस टीम जम्मू भेजी गई थी पुलिस टीम द्वारा आरोपी विनोद कुमार चंद्रा को जम्मू से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी राजू खुटे के साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा राजू खूंटे के द्वारा उसे ढाई लाख रूपए देना बताया । आरोपी के द्वारा ढाई लाख रुपए में से ₹59000 खर्च कर देना बताया, शेष रकम ₹191000 को आरोपी विनोद चंद्रा के कब्जे से पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । आरोपी विनोद चंद्रा के द्वारा पूछताछ के दौरान हिमायत खान अपराध में शामिल नहीं होना बताया । हिमायत खान के संबंध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है ।
मामले में आरोपी विनोद कुमार चंद्रा पिता मनी रामचंद्र उम्र 37 वर्ष, निवासी गुचकुलिया, थाना जैजैपुर , जिला शक्ती आज गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर शक्ती जेल दाखिल किया गया है ।