छत्तीसगढ़
पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया का निधन… सांस लेने में तकलीफ़ के बाद रायपुर के AIIMS में चल रहा था इलाज …
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर 31दिसम्बर 2020
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया का निधन हो गया है। राठिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था।ओमप्रकाश राठिया भाजपा शासनकाल में संसदीय सचिव थे। वहीं वे धरमजयगढ़ से दो बार विधायक भी चुने गए थे।
उन्होंने 2003 में कांग्रेस के दिग्गज नेता चनेश राम राठिया को हराकर सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया था। कुछ दिन पहले उनकी तबियत खराब होने पर रायगढ़ क्या गया था जहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका इलाज शुरू किया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर AIIMS रेफेर किया गया था। रायपुर AIIMS पहुंचने के बाद उनका इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। राठिया का इलाज रायगढ़ के MCH कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा था।राठिया के मौत की खबर से उनके समर्थक और उनके विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई। लोग कारण जानने को बेताब नजर आए। राठिया इस क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता के रूप में उभरे थे जिन्होंने दो बार विधायक रहकर अपने क्षेत्र को सेवा दिया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री राठिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए अपनी श्रंद्धांजलि अर्पित की है ।