मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियोें को सौंपी जिम्मेदारी,
5 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जांजगीर में किसान सम्मेलन , निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 02 जनवरी 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 05 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर श्री यशवंत ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रमों के सफल आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल के निर्देशों का कड़ायी से पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होेंने बैठक व्यवस्था, पेयजल, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, वाहन पार्किंग, मंच व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बेरिकेंटिंग, रूट प्लान, प्रवेश कार्ड आदि के संबंध संबधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने सुरक्षा, यातायात आदि के संबंध में पुलिस अधिकारियों निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।