राज्य शासन ने देर रात 3 आईपीएस के प्रभार में बदलाव किया ,प्रशांत अग्रवाल रायपुर के नए एस पी ,अजय यादब मुख्यालय भेजे गए ,बद्री नारायण मीणा दुर्ग के नए एसपी बनेगे
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर (हाई टेक न्यूज ) 06सितम्बर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में थाना प्रभारी के सामने पादरी से मारपीट करने ,एवं महिला आयोग में डॉ के साथ मारपीट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए देर रात पुलिस महानिर्देशक डी एम अवस्थी ,एवं खुफिया चीफ डॉ आनंद छाबड़ा से राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए देर रात को ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महा निरीक्षक अजय यादय का तबादला पुलिस हेड क्वार्टर करने का आदेश जारी किया ,श्री अजय यादव के स्थान पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को राजधानी रायपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ,वही जांजगीर -चाम्पा जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा को दुर्ग का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।
ज्ञातव्य है कि राजधानी मुख्यालय में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री काफी नाराज हुए थे ,उन्होंने देर रात उपरोक्त सभी तीनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के नई पदस्थापना का आदेश जारी किया था ।
ज्ञातव्य है कि राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में घुस कर पादरी की पिटाई और महिला आयोग में डॉक्टर की पिटाई जैसे वारदात पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए देर रात एसएसपी रायपुर अजय यादव को हटा कर दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल को राजधानी की कमान सौंपी है। वही बद्री नारायण मीणा दुर्ग एसपी बनाये गए है ,आदेश देखिए।
रायपुर में कुछ समय से अपराधियों के हौसले काफी बुलन्द हो गए थे यहाँ आएदिन चाकूबाजी से लेकर कई वारदात भी घटित हुई।लेकिन कल तो हद तब हो गई जब पुरानी बस्ती थाने में टीआई समेत पुलिस दल के सामने पादरी की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी गई और इस घटना की सोशल मीडिया में जम कर देखा गया साथ ही महिला आयोग के दफ्तर में पीए ने बन्द कमरे में रायपुर के डॉक्टर की पिटाई कर दी अब डॉक्टर अपना इलाज कराने खुद अस्पताल में भर्ती है। इधर देर रात छत्तीसगढ़ सरकार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव को पुलिस मुख्यालय भेज कर रायपुर के नए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बनाया है वही बद्री नारायण मीणा को दुर्ग का एसपी बनाया है । आपको बताते चले कि 2008 बैच के आईपीएस प्रशांत अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश के पिछड़े इलाके सूरजपुर जिले के मूल निवासी है । आईपीएस प्रशांत कुमार अग्रवाल, राजनांदगांव , जांजगीर -चाम्पा ,बिलासपुर और दुर्ग आदि जिलों की एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके है।