मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में 1 नवंबर को उपचार के दौरान हुआ निधन
सकती – (अशोक अग्रवाल ) अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के ट्रस्टी सदस्य रामदास अग्रवाल रायगढ़ निवासी का 01 नवंबर 2020 को मुंबई के नानावटी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया, श्री रामदास अग्रवाल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया है, तथा रामदास अग्रवाल छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित उद्योगपति सुनील रामदास, सुशील रामदास, एवं अनिल रामदास के पूज्य पिता थे, तथा श्री रामदास द्रोपती देवी फाउंडेशन जो कि पर्यावरण क्षेत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश में विशेष कार्य करती है, उसके चेयरमैन भी थे,रामदास अग्रवाल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन संगठन परिवार, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच परिवार, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले स्व .श्री रामदास आप जनता में काफी लोकप्रिय थे ,जरूरतमन्दों की दिल खोलकर सहयोग किया करते थे । आपका मामा घर सकती के देवकरणदास बजरंगलाल अग्रवाल के यहॉ था ।आपके निधन से रायगढ़ ,सकती सहित पूरे छ्त्तीसगढ़ में शोक को लहर फैल गई है । विगत माह ही आपके लघु भ्राता श्रीकिशन अग्रवाल का भी रायपुर में इलाज के दरमियान निधन हो गया था ।