दो आरोपियों से 14 लीटर महुआ शराब जप्त, आबकारी विभाग की कार्रवाई
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती 09दिसम्बर 2020 अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है। वहीं आबकारी विभाग के कार्रवाई से महुआ शराब के अवैध धंधा करने वालो में दहशत का माहौल है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रभारी छबिलाल पटेल के नेतृत्व में 8 दिसंबर को गस्त के दौरान शहर के अखराभांटा से आरोपी बलभद्र राजपूत के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम जाजंग थाना सकती से आरोपी गोरे लाल खूंटे के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायालय से रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, मोहन चौहान, राजेश पटेल, कमलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।