पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा ,16 जनवरी, 2021 डिप्टी कलेक्टर श्री करुण डहरिया ने 3 प्रशिक्षु पटवारियों के व्यवहारिक ज्ञान के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षु पटवारियों क्रमशः पूजा टांडे, राहुल कुमार और प्रताप सिंह कुर्रें को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रथम चरण में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक तहसील कार्यालय बालोदा में सभी प्रशिक्षु पटवारी तहसील कार्यालय की सामान्य जानकारी राजस्व सिविल व सत्र न्यायालय को पटवारियों द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण इत्यादि के संबंध में पटवारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, अन्य प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन विविध आयोग जन चैपाल व अन्य शिकायत प्रकरणों की जांच व प्रतिवेदन कानून गो शाखा, बीएलओ सुपरवाइजर उपरोक्त प्रशिक्षण के साथ-साथ तहसील मुख्यालय के निकटतम हलकों में होने वाली सीमांकन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
द्वितीय चरण में 01 जनवरी से 20 मार्च तक पूजा टांडे को हल्का पटवरी बलौदा नक्शे के अनुसार 2 ग्राम से कम से कम 200 सर्वे नंबरों की खसरा पहचानने की व्यवहारिक ज्ञान, 2 ग्राम के कम से कम 200 सर्वे नंबरों की स्थल पर गश्त गिरदावरी करके पृथक खसरा तैयार करना, 1 ग्राम के खसरे के अनुसार जमाबंदी बी-1 तैयार करना, भू राजस्व 1959 की धारा, राहुल कुमार को हल्का पटवारी नवागवा़, 109, 110, 115, 116, 117 के अंतर्गत कार्यवाही का व्यवहारिक ज्ञान, सीमांकन मौके पर नक्शा आवंटन, त्रुटि पूर्ण एवं लुफ्त सीमा चिन्ह का स्थान जांच, अन्यकांति प्रतिवेदन, अवैध उत्खनन, अवैध वृक्ष कटाई, आरबीसी 6(4) के तहत प्रतिवेदन, प्रताप सिंह कुर्रें को हल्का पटवारी जर्वे में जमाबंदी संक्षेप, चिट्ठा, खरीफ जींस वार, रबि जींस वार, मिलान खसरा, त्रुटिपूर्ण तथा लुप्त सीमा और भू मापन चिन्हों का विवरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तृतीय चरण में पूजा टांडे को हल्का पटवारी महुदा ब में, राहुल कमार को हल्का पटवारी नवगवा में और प्रताप सिंह कुर्रें को रसौटा में भुईया कार्यक्रम संबंधी प्रमुख कार्य आॅनलाईन नामांतरण, नक्शा बटांकन, आॅनलाईन गिरदावरी इत्यादि।
प्रशिक्षण समापन के बाद 31 मार्च सभी प्रशिक्षु पटवारियों को तहसील कार्यालय में व्यवहारिक प्रशिक्षण पर परिचर्चा एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।