बिलासपुर रेंज में 4 मामले दर्ज ,नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर बेरोजगारो से लाखो रुपए की वसूली करने वालो के खिलाफ – आईजी रतनलाल डांगी

बिलासपुर रेंज में 4 मामले दर्ज ,नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर बेरोजगारो से लाखो रुपए की वसूली करने वालो के खिलाफ – आईजी रतनलाल डांगी

(अशोक कुमार अग्रवाल )

बिलासपुर 16 जनवरी 2021 न्यायधानी बिलासपुर रेंज में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी
के पदभार ग्रहण करने के बाद धोखाघड़ी करने वालो के खिलाफ उल्टी गिनती शुरू हो गई है ।आईजी के फेसबुक में पोस्ट करने के 8 दिनों के अंदर रेंज के जिलो में नोकरी के नाम से धोखाधड़ी के 4 मामले हुए दर्ज, कोरबा के बाद जांजगीर और बिलासपुर में भी एफआईआर
आईजी के निर्देश के बाद रेंज के जिलो में लगातार नोकरी के नाम से धोखाधडी करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही हैं, कोरबा में एफआईआर के बाद अब जांजगीर और बिलासपुर जिले में भी ठगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।
आईजी रतन लाल डांगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद 9 जनवरी को फेसबुक में पोस्ट कर नोकरी के नाम से ठगी करने वालो के खिलाफ सम्बंधित थाने में शिकायत दे कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था और एफआईआर दर्ज न होने पर खुद को मैसेज करने के लिए अपना नम्बर जारी किया था जिसका असर दिखना शुर हो गया हैं, आईजी के पोस्ट करने के 8 दिनों के अंदर 4 एफआईआर रेंज के जिलो में दर्ज हो गयी हैं। थानों में आईजी को शिकायत होने के पहले ही थानेदारों के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली जा रही हैं ताकि कार्यवाही से बचा जा सकें।
रेंज के कोरबा जिले के बालकों थाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सुपरवाइजर पर नोकरी के नाम से 4 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर के बाद जांजगीर में 6लाख से अधिक और बिलासपुर में सवा लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया हैं।

यह हैं मामला:-

जांजगीर के मामले की जानकारी देते हुए जांजगीर एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि ग्राम तागा जांजगीर का रहने वाला युवक आकाश श्रीवास पिता राम शंकर श्रीवास बेरोजगार था इस दौरान उसकी बिलासपुर के मोपका में रहने वाले तिलक चंद आजाद पिता राम लाल टण्डन से जांजगीर के गिरजा होटल में मुलाकात हुई और तिलक ने आकाश को भिलाई स्टील प्लांट में नोकरी लगवाने का झांसा दिया ,झांसे में आ कर आकाश श्रीवास ने अपने पिता राम शंकर के सामने गिरजा होटल में पहली किश्त अगस्त 2019 में 2,50 लाख रुपये नगद दिए उसके बाद सिपतम्बर में दूसरी किश्त के रूप में 2 लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा करवाये फिर तीसरी किश्त दिसम्बर माह में भी 2 लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा करवाये।पर लंबे समय तक नोकरी नही मिलने पर रुपये वापस मांगने पर एक 4.50 लाख का व एक दो लाख का चेक दिया था, जिसको बैंक में लगाने पर वह बाउंस हो गया ।

एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया की ठगी का एहसास होंने पर प्रार्थी ने शिकायत दी जिस पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।

बिलासपुर में भी हुई एफआईआर:-
मिली जानकारी के अनुसार सीपत निवासी 31 वर्षीय दुजराम कवर पिता प्रहलाद सिंग ने हायर सेकेंडरी तक कि पढ़ाई की हैं दुजराम की मुलाकात सुरेखा वर्मा पति राजेश वर्मा से हुई सुरेखा ने दुजराम को लेखापाल की नोकरी दिलवाने के नाम से 1 लाख 25 हजार की मांग की इस पर दुजराम ने असमर्थता जताई जिस पर सुरेखा ने किस्तों में रकम देने को कहा जिस पर दुजराम मान गया और सुरेखा के बुलाने पर बुधवारी बाजार के महेश स्वीट्स अपने साथियों सकृती सिदार, अजय कुमार कश्यप और कोमल कश्यप के साथ पहुँचा और उनके सामने सुरेखा को एक लाख रुपये दिया उसके बाद सुरेखा ने उसे इंटरव्यू के नाम से रायपुर बुलाया वहां उसने 25 हजार रुपये लिए और जॉइनिंग के लिए फोन पर बताने को कहा पर लंबे समय तक फोन नहीं आने पर दुजराम को ठगी का एहसास हुआ और बिलासपुर के तोरवा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

आईजी का मैसेज देख कर एफआईआर का लिया फैसला, कोरबा के बालकों थाने में दूसरी एफआईआर:-

बालको नगर सेक्टर 4a निवासी ममता राठौर को आरोपी रवि प्रताप ने रायपुर मंत्रालय में ग्रेड 2 के पद पर भर्ती निकलने का झांसा दिया ।साथ ही उक्त पद में भर्ती करवाने की बात कही और रुपये की माँग की ,ममता आरोपी के झांसे में आ गयी उसने तीन साल पहले अग्रिम राशि के रूप में एक लाख 20 हजार रूपये दी थी ।लम्बे समय तक ममता को नोकरी नही लगने पर ठगी का एहसास हुआ, पर मन मे एक झिझक थी कि पुलिस में यदि एफआईआर करने जाएंगे तो पुलिस उल्टा उनसे ही सवाल जवाब करेगी और एफआईआर दर्ज नही होगा,पर आईजी ने पदभार ग्रहण करने के बाद फेसबुक में एसे मामलों की शिकायत सम्बंधित थाने में देने के लिए पोस्ट किया और यदि थाने में एफआईआर नही लिखी जाती तो खुद को मेसेज करने के लिए कहा था जिसके बारे में पता चलने पर ममता ने थाना पहुँच कर एफआईआर दर्ज करवाई।

गौरतलब हैं कि रायगढ़ में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के दौरान आईजी ने स्प्ष्ट कहा था कि हमे युवाओ के साथ खड़ा होना होगा व युवाओं के लिए कार्य करना होगा और युवाओ से रोजगार के नाम पर ठगी करने वालो पर त्वरित कार्यवाही करनी होगी।इसलिए आईजी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ठगो के खिलाफ लगातार कर्यवाही हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत देश को रिकॉर्ड समय पर मिले पुणे से कोरोना वैक्सीन, कृष्णा एला की वजह से ,जानिए कौन हैं वह

Sun Jan 17 , 2021
भारत देश को रिकॉर्ड समय पर मिले पुणे से कोरोना वैक्सीन, कृष्णा एला की वजह से ,जानिए कौन हैं वह (अशोक कुमार अग्रवाल ) हैदराबाद 17 जनवरी 2021भारत बायोटेक- किसान के बेटे ने कृष्णा एला ने 12 करोड़ में शुरू की कंपनी। खेती करना चाहते थे लेकिन आज बना रहे […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo