आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक लंबित 450 शिकायतों का किया निराकरण

आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक लंबित 450 शिकायतों का किया निराकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 17 जनवरी 2021 बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने रविवार को बिलासागुड़ी में जिले.लंबित शिकायतों की समीक्षा के लिए करीब 4 घण्टे से ज्यादा अधिकारियों की ली क्लास, इस अवसर पर जिले के एसपी,राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे,मीटिंग में आईजी ने कहा कि पेंडिंग शिकायतों को जल्द से जल्द जांच कर निबटाये,साथ ही नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ अपराध कायम करना सुनिश्चित करें। बिलासपुर जिले में लगभग 900 से ज्यादा शिकायतें लंबित थी ।आईजी ने एक सप्ताह पहले एसपी को पत्र लिखकर शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए थे।जिससे 450 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया है,इतनी संख्या मे लंबित शिकायतों को देखते हुए आईजी ने थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई,जिसमे उन्होंने कहा की पीड़ितों की शिकायत आईजी तक नही आनी चाहिए,आईजी ने 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद से ही ताबड़तोड़ दौरा करना शुरू कर दिया है,जिसमे हर जिले के एसपी को निर्देशित किया है कि लंबित मामले हर हाल में निराकरण होना चाहिए और जल्द से जल्द होना चाहिए।आपको बता दे कि आईजी रतन लाल डांगी ने अवैध शराब,जुआ,सट्टा और अवैध कारोबार पर नकेल कसने और लगाम लगाने के निर्देश दिए,वही उन्होंने मीटिंग में एक एक थाने के रिकार्ड और गुंडा बदमाश के अलावा हिस्ट्रीशीटर पर भी चर्चा की,इधर आईजी की लंबी मीटिंग में ठंड में भी थानेदारों के चेहरे से पसीना छूटने लगा,बाद में आईजी ने दो टूक कहा कि फरियादियों की सुनवाई होनी चाहिए और महिलाओ के मामले में जरा भी लापरवाही नही बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीस जनवरी पुण्यतिथि पर<br>मुश्किल है, प्रो जयनारायण पांडेय को भूलना ’’

Mon Jan 18 , 2021
बीस जनवरी पुण्यतिथि परमुश्किल है, प्रो जयनारायण पांडेय को भूलना ’’ गिरीश पंकजरायपुर 18 जनवरी 2021इस महादेश में अनेक महापुरुष ऐसे भी हुए हैं,जिन पर समय-समय पर उतनी चर्चा नहीं होती, जितनी होनी चाहिए। ऐसे ही एक महान समाजवादी व्यक्तित्व का नाम है, प्रो. जयनारायण पांडेय, जिनके नाम से आज […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo