आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक लंबित 450 शिकायतों का किया निराकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 17 जनवरी 2021 बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने रविवार को बिलासागुड़ी में जिले.लंबित शिकायतों की समीक्षा के लिए करीब 4 घण्टे से ज्यादा अधिकारियों की ली क्लास, इस अवसर पर जिले के एसपी,राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे,मीटिंग में आईजी ने कहा कि पेंडिंग शिकायतों को जल्द से जल्द जांच कर निबटाये,साथ ही नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ अपराध कायम करना सुनिश्चित करें। बिलासपुर जिले में लगभग 900 से ज्यादा शिकायतें लंबित थी ।आईजी ने एक सप्ताह पहले एसपी को पत्र लिखकर शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए थे।जिससे 450 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया है,इतनी संख्या मे लंबित शिकायतों को देखते हुए आईजी ने थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई,जिसमे उन्होंने कहा की पीड़ितों की शिकायत आईजी तक नही आनी चाहिए,आईजी ने 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद से ही ताबड़तोड़ दौरा करना शुरू कर दिया है,जिसमे हर जिले के एसपी को निर्देशित किया है कि लंबित मामले हर हाल में निराकरण होना चाहिए और जल्द से जल्द होना चाहिए।आपको बता दे कि आईजी रतन लाल डांगी ने अवैध शराब,जुआ,सट्टा और अवैध कारोबार पर नकेल कसने और लगाम लगाने के निर्देश दिए,वही उन्होंने मीटिंग में एक एक थाने के रिकार्ड और गुंडा बदमाश के अलावा हिस्ट्रीशीटर पर भी चर्चा की,इधर आईजी की लंबी मीटिंग में ठंड में भी थानेदारों के चेहरे से पसीना छूटने लगा,बाद में आईजी ने दो टूक कहा कि फरियादियों की सुनवाई होनी चाहिए और महिलाओ के मामले में जरा भी लापरवाही नही बरते।