राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को,
निर्वाचन आयोग की थीम पर आयोजित होंगे कार्याक्रम ,
बी.एल.ओ.,रजिस्ट्रीकरण अधिकारी किए जायेंगें पुरस्कृत
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 18 जनवरी 2021 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सभी मतदान केन्द्र एवं जिला स्तर पर आयोजित किये जायेगें।
आयोग द्वारा 11 वें मतदाता दिवस 2021 हेतु निर्धारित थीम “सभी मतदाता बने – सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक ” निर्धारित किया गया है ।
मतदान केन्द्र स्तर पर समस्त बी.एल.ओ. को अपने मतदान केन्द्र पर वास्तविक या वर्चुवल रूप में मतदाता दिवस के आयोजन करने हेतु निर्देश दिये गये है। बी.एल.ओ. के द्वारा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड के साथ आयोग द्वारा निर्धारित आकृति एवं रंग निर्मित बैज जिस पर-” मतदाता होने पर गर्व, मतदान के लिये तैयार लिखे” नारे/मुद्रित से सम्मानित करेगें। जिला स्तर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वास्तविक/ वर्चुवल रूप से किये जायेगें, नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र एवं बैज वितरण किया जाएगा और उन्हे मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान जिला स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बी.एल.ओ.,जिले के महाविद्यालय में नियुक्त एक प्रोफेसर नोडल अधिकारी तथा संभाग स्तर के एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक प्रोग्रामर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किये जायेगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र भेजकर आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए है।