तारमिस्त्री परीक्षा के प्राप्त आवेदन आगामी सत्र में शामिल किए जाएंगे
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 18 जनवरी 2021 संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष माह-जुलाई में तार मिस्त्री परीक्षा आयोजित की जाती है। किन्तु 2020 में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखतें हुए माह जुलाई 2021 में आयोजित होने वाली तारमिस्त्री की परीक्षा निरस्त की गई है। समिति द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2021 के लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल किए जाने के लिए अनुमोदन किया गया है।