राष्ट्रीय मतदाता दिवस-25 जनवरी,
जिले के 19,183 नये वोटर्स को दिये जायेगें ईपिक कार्ड
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी 2021 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सभी मतदान केन्द्र एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19 हजार 1 सौ 83 मतदाताओं के नाम जोड़े गये है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अकलतरा के 2,333, जांजगीर-चाम्पा के 3,613, सक्ती के 3,404, चंद्रपुर के 3,196, जैजैपुर के- 3,541 एवं विधानसभा पामगढ़ के -3,096 वोटर्स को 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बी.एल.ओ. के माध्यम से ईपिक कार्ड वितरित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा ने सभी ई आर ओ/ए ई आर ओ को पत्र भेजकर मतदाता परिचय पत्र बी एल ओ को शीघ्र उपलब्ध कराने कहा है।