छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर निकालेंगे जनसंवाद पदयात्रा
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में होगी जनसंवाद यात्रा
(कन्हैया गोयल द्वारा )
शक्ति 19 जनवरी 2021 – छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनित भूपेश बघेल सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान युवा महामंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जनसंवाद पदयात्रा का आयोजन करेंगे, तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद पदयात्रा को लेकर जहां कन्हैया अग्रवाल एवं उनके कार्यकर्ताओं ने समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं, तो वहीं इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं कन्हैया अग्रवाल के समर्थक 1-1 मोहल्ले और गलियों में जाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों तक देंगे तथा इस संबंध में दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने एक भेंटवार्ता में बताया कि प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल की सरकार ने विगत 2 वर्षों के सफलतम कार्यकाल में प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं यहां की संस्कृति को जहां कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करते हुए अपना कार्य किया है, एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निरंतर 2 वर्षों तक प्रदेश के सभी वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर अपने वायदों के अनुरूप कार्य किया है, कन्हैया अग्रवाल ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने प्रत्येक घरों का बिजली बिल माफ करते हुए किसानों का कर्ज माफ किया, तथा प्रति एकड़ ₹10000 की प्रोत्साहन राशि किसानों को प्रदान की गई, एवं पूरे प्रदेश में निजी स्कूलों में महंगी पढ़ाई को देखते हुए अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल खोलने का ऐतिहासिक कदम उठाया, पूरे प्रदेश की सभी पंचायतों में गौठान निर्माण कर गोधन न्याय योजना के तहत ₹2 किलो में पशुपालकों से गोबर की खरीदी कर इसके उपयोग को बढ़ावा दिया, तो वही प्रदेश में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनक योजना प्रारंभ हुई तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को भी नई दिशा मिली है, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को दी गई है, साथ ही मुख्यमंत्री कुपोषण मुक्ति अभियान प्रारंभ हुआ है, एवं प्रदेश में बनाई गई कांग्रेस सरकार की नई औद्योगिक नीति को पूरे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है, पौनी पसारी योजना के अंतर्गत हाट बाजार का निर्माण किया गया तो वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 36 गढ़ कलेवा व्यंजन के रूप में सेंटर स्थापित कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास हुआ है, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीजा, पोला, हरेली, छठ पूजा सहित विभिन्न अवसरों पर शासकीय अवकाश घोषित करने की एक सकारात्मक पहल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने की है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि गड़बो नवा छत्तीसगढ़ तथा हमर सरकार के दो बच्छर,बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के इस तर्ज पर यह जनसंवाद पदयात्रा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी स्थानों का भ्रमण करेगी