खरसिया में डिस्क केबल का संचालक बदला, मनमानियों से उपभोक्ता हो रहे परेशान

खरसिया में डिस्क केबल का संचालक बदला, मनमानियों से उपभोक्ता हो रहे परेशान

(जे पी अग्रवाल ,खरसिया )

रायगढ़ 23 जनवरी 2021 खरसिया ब्लॉक में डिस्क केबल का मालिकाना हक बदल गया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है।

संक्रमण काल में वैसे भी लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई है, वहीं परिवार के मनोरंजन के लिए आवश्यक केबल कनेक्शन पर बेवजह की आर्थिक चोट आम परिवारों के लिए कठिनाई का सबब बनी हुई है। बता दें ट्राई के नए नियमों के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं से सेटअप बॉक्स के नाम पर पहले ही 16 सौ रुपए लिए जा चुके हैं। वहीं नए संचालक द्वारा मनमानियां करते हुए पुनः नया सेटअप बॉक्स लगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भले ही पुराने सेटअप बॉक्स के मुआवजे के रूप में थोड़ी रियायत दे दी जाए, परंतु अनावश्यक रूप से यह आर्थिक भार बना हुआ है।

▪️ चैनल बदलने पर होता है हैंग

जिस सेटअप बॉक्स को नई तकनीक का बताकर उपभोक्ताओं को खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है, वही सेटअपबॉक्स एक नई परेशानी खड़ी कर रहा है। बताया जा रहा है कि तीन-चार चैनल यदि लगातार बदल दिए जाएं, तो सेटअप बॉक्स हैंग जाता है। वहीं टीवी की स्क्रीन ब्लैंक हो जाती है। यह परेशानी एक दो या दस बीस नहीं वरन् बहुत से उपभोक्ताओं के साथ बनी हुई है। वहीं 360 रुपए से कम का कोई भी मंथली प्लान उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा, जबकि अन्य सैटेलाइट द्वारा सेटअप बॉक्स एवं सभी सुविधाओं के साथ मात्र 1000 रूपए में 6 महीने के लिए रेंटल फ्री कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

▪️ 11 केवी में बिछा केबल का जाल

अनावश्यक आर्थिक भार को यदि बर्दाश्त भी कर लिया जाए, परन्तु पूरा नगर एक अनजान खतरे से घिरा हुआ है। पूरे शहर में 11 केवी के विद्युत पोल के साथ केबल का जाल बिछा दिया गया है। इस संबंध में जब छ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता बलराम साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उनकी जानकारी में नहीं है। साथ ही बताया कि विद्युत पोल पर अनाधिकार रूप से केबल का जाल नहीं बिछाया जा सकता। वहीं आबकारी विभाग से चर्चा करने पर मालूम हुआ कि अब मनोरंजन जीएसटी के दायरे में आता है। जबकि उपभोक्ताओं ने बताया कि हमें किसी प्रकार की रसीद नहीं दी जाती। इस बाबत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि मुझे भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वहीं साफतौर पर कहा कि बिना परमिशन के कोई कैसे शहर में केबल का जाल बिछा सकता है।
इस सम्बंध में सम्बंधित विभाग आँखों पर पर्दा डाल बैठा है जिसके चलते केबल टीवी उपभोक्ता अच्छे खासे परेशान हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छ ग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज 23/01/2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य निकाय के अधिकारी कर्मचारी की ट्रांसफर लिस्ट जारी

Sat Jan 23 , 2021
छ ग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज 23/01/2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य निकाय के अधिकारी कर्मचारी की ट्रांसफर लिस्ट जारी(अशोक कुमार अग्रवाल )*रायपुर 23 जनवरी 2021 छ्त्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा आज प्रदेश के 18 मुख्य नगर पालिका […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo