बाइक पर जोखिम भरे स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, हुई गिरफ्तार
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सूरत (गुजरात ) हाई टेक् न्यूज़ 11 मार्च 2021 सूरत की सड़कों पर बिंदास होकर बाइक पर स्टंट करने वाले लड़की को अपना स्टंट का वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सूरत के डुम्मस इलाके में स्टंट करने वाली इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया.
यह लड़की सूरत की सड़कों पर खुले हाथों से बाइक पर स्टंट कर लोगों की जान को जोखिम में डाल रही थी. दिलचस्प बात ये है कि लड़की बारडोली से सूरत सिर्फ बाइक पर स्टंट करने और वीडियो बनाने के लिए आती थी और फिर उसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड कर देती थी.
अब सूरत पुलिस ने डुम्मस इलाके में स्टंट कर रही इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक मास्क ना पहनने को लेकर भी लड़की के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
युवती का वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो बाइक का रजिस्ट्रेशन बिलाल घांची नाम के व्यक्ति से था. उसने पुलिस को बताया कि बाइक को संजना उर्फ पिन्सी प्रसाद को फोटोग्राफी और चलाने के लिए दिया था.
पुलिस ने स्टंट करने वाली लड़की को को ढूंढ निकाला जिसके बाद पता चला कि वो बारडोली की रहने वाली है. युवती बाइक चलाने के लिये सूरत आती थी. वो कॉलेज में ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर की छात्रा है. उसके इंस्टाग्राम पर 3.27 लाख फॉलोअर्स हैं और अब तक 80 से ज्यादा बाइक पर स्टंट के वीडियो बना चुकी है ।