नाबालिक युवती की लज्जा भंग करने वाले अभियुक्त को 3 वर्ष की सश्रम कारावास एवं पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया।
पास्को कोर्ट के न्यायाधीश गीता नेवारे का फैसला

नाबालिक युवती की लज्जा भंग करने वाले अभियुक्त को 3 वर्ष की सश्रम कारावास एवं पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया।
पास्को कोर्ट के न्यायाधीश गीता नेवारे का फैसला

(अशोक कुमार अग्रवाल )

सकती 23 जनवरी 2021 13 वर्षीय नाबालिग युवती की लज्जा भंग करने की आशय से उसका हाथ बाह पकड़ कर छेड़छाड़ कर लैंगिक उत्पीड़न करने वाले अभियुक्त को फास्ट्रेक कोर्ट/ पास्को कोर्ट शक्ति के न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है। न्यायालयीन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 अप्रैल 2018 को एक 13 वर्षीय नाबालिक युवती को दोपहर खेत में अभियुक्त दिलेशर उर्फ दिलेश्वर ने उसकी लज्जा भंग करने के आशय से हाथ बांह पकड़कर लैंगिक उत्पीड़न कारित किया था तथा दिनांक 26 अप्रैल 2018 को अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर नाबालिग अभियोक्तरी के पिता को जान से मारने की धमकी दिया था। उक्त आशय का रिपोर्ट पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना हसौद में दर्ज कराए जाने पर आरोपीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर थाना हसौद द्वारा विवेचना किया गया एवं विवेचना उपरांत न्यायालय में अभियुक्त गण के विरुद्ध चालान पेश किया गया था। पास्को कोर्ट शक्ति द्वारा विचारण उपरांत अभियुक्त दिलेश्वर पर अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 354 तथा पास्को एक्ट की धारा 8 एक ही प्रक्रिया के अंग होने के कारण धारा 8 पास्को एक्ट के अपराध के लिए 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है तथा जुर्माना की राशि अदा नहीं किए जाने पर 3 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगताये जाने एवं जुर्माना की राशि न्यायालय में जमा होने पर अपील अवधि पश्चात अर्थदंड की राशि में से ₹2000 क्षतिपूर्ति के रूप में पीड़िता को दिलाए जाने की आदेश पारित किया है। अभियोजन की ओर से शासकीय विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो अधिवक्ता राकेश रोशन महंत ने पैरवी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SP ने सिविल लाइन थाने का किया औचक निरीक्षण<br>दो आरक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

Sat Jan 23 , 2021
SP ने सिविल लाइन थाने का किया औचक निरीक्षणदो आरक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण (अशोक कुमार अग्रवाल ) बिलासपुर 23 जनवरी 2021 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाने में उपस्थित समस्त विवेचना अधिकारियों से पृथक पृथक लंबित मर्ग व शिकायतों […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo