“11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को आयोजित” “राष्ट्रीय मतदाता दिवस में इलेक्ट्रॉनिक मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र ई-एपिक होगा लॉन्च”
(अशोक कुमार अग्रवाल ) “कोरबा 24 जनवरी 2021 / भारत निर्वाचनआयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को महिला केंद्रित “राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय समारोह” शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया हैं । जिले में महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं प्रेरित करने हेतु
महिला केंद्रित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार,आयुक्त नगर पालिक निगम श्री एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया उपस्थित होंगे। *कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.आर. ठाकुर , जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, महिला स्व- सहायता समूह की सदस्य, स्वच्छता दीदी, महिला मतदाता, महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक, स्वीप प्रभारी , महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर, छात्र-छात्राएं सहित मतदातागण उपस्थित होंगे । जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य , स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में , तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से चयनित एक – एक बूथ लेबल अधिकारी बीएलओ , एक स्वीप नोडल प्रोफेसर, महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राएं, अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरूस्कृत किया जावेगा। *जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले ई-एपिक लॉन्चिंग जागरूकता अभियान का शुभारंभ भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया जावेगा । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 25 जनवरी की 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र ई-एपिक लॉन्च किया जा रहा हैं । जिसके अंतर्गत 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच ऐसे मतदाता अपने मोबाइल द्वारा ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना मोबाइल नम्बर दिया था । दिनाँक 1 फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता अपने मोबाइल द्वारा ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं जिनके यूनिक मोबाइल नम्बर पूर्व से ही निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट हैं , शेष मतदाताओं को , जिनके मोबाइल नम्बर निर्वाचक नामावली में रजिस्टर्ड नहीं हैं उनको ई-केवाईसी करना होगा । इलेक्ट्रॉनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-एपिक लॉन्च एक पोर्टेबल डॉक्युमेंट फ़ार्मेट पीडीएफ संस्करण हैं जिसे प्रामाणिक और सुरक्षित क्यू-आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता हैं । मतदाताओं द्वारा इसे अपने मोबाइल पर या कम्प्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल फॉर्म में डाउनलोड किया जाकर मोबाइल पर स्टोर कर सकते हैं । डीजी -लॉकर पर अपलोड कर सकते हैं या इसे प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट कर सकते हैं , यह नये पंजीकृत मतदाताओं के लिये जारी किये जा रहे पीवीसी के अतिरिक्त हैं । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोरबा जिले में ई-एपिक पर मतदाताओं को जागरूक करने अभियान का शुभारंभ किया जावेगा ।*