फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी,हिंदुजा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
(अशोक कुमार अग्रवाल )
मुंबई(हाईटेक न्यूज ) 06 जून 2021 हिन्दी फिल्मों के ‘ट्रेजडी किंग’ कहे जाने वाले फिल्म कलाकार दिलीप कुमार (उर्फ़ युसूफ खान )को सांस लेने में कठिनाई की वजह से मुंबई के खार हिन्दुजा अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया है. 98 वर्षीय दिलीप कुमार डॉ. जलील पारकर की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
बता दें कि बीते महीने भी दिलीप कुमार को हिन्दुजा अस्पताल में रुटिन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था. टेस्ट पूरा होने के बाद उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बीते साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों – 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय अहसान खान का कोविड की वजह से निधन हो चुका है.
1944 में फिल्म ज्वार भाठा से फिल्मों में कदम रखने वाले दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक के फिल्मी कैरियर में कई कालजयी फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, नया दौर, राम और श्याम इनमें से चंद फिल्में हैं. 1998 में बनी फिल्म किला में उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखा गया था.