भारत देश एक लोकतांत्रित देश है हमे मतदान कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए – न्याययिक मजिस्ट्रेट – सुबोध मिश्रा
(अशोक कुमार अग्रवाल )
चाम्पा 25 जनवरी 2021 आज 11 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, इस स्वर्णिम दिवस में ग्राम पँचायत कुरदा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि चाम्पा के न्याययिक मजिस्ट्रेट माननीय श्री सुबोध मिश्रा जी थे , कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि एव पंच श्री नरसिंह साहू जी ने किया
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत कुरदा के सचिव श्री सुनील नारंग के द्वारा माननीय न्यायाधीश एव उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया गया साथ ही कहा गया कि निष्पक्ष रूप से अपने अधिकार को निभाते हुए मतदान जरूर करे,मतदान का अर्थ है कि अपने मत का सही उपयोग करना.. इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री सुबोध मिश्रा न्यायाधीश ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हमें अपने मूल कर्तव्य को निभाते हुए निष्पक्ष रुप से बिना भय बिना लालच के मतदान करके अपने मूल कर्तब्यों को निभाना चाहिए, यही हमारा सबसे बड़ा धर्म है साथ ही युवा पीढ़ियों के लिए कहा गया कि, युवा पीढ़ी के लिए नशा नाश की जड़ होती है इसे त्याग कर हमें एक विशाल एवं सशक्त भारत का निर्माण करना होगा ,क्योकि युवा पीढ़ी में ही विशाल भारत को स्वच्छ ,सुंदर ,एव हरित निर्माण करने का जवाबदेही होता है,अतः नशा को त्याग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा,एवं समृद्धि भारत निर्माण में अपनाअमूल्य योगदान देना होगा,यह कहकर अपने वाणी को विराम दिया कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में माननीय न्यायाधीश को सरपंच प्रतिनिधि एव पंच श्री नरसिंह साहू के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत के पंच तथा ग्रामवासी जिसमे रामसिंह क्षत्री,कुषल पटेल,पंच ओम प्रकाश बरेठ, रामगोपाल पटेल,युवा साथी योगेश साहू,सुनील देवांगन, सुशील बरेठ, संजय बरेठ, वीरेंद्र बरेठ,,ओमप्रकाश बरेठ सहित चाम्पा के अधिवक्ता गण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे*