जांजगीर चाम्पा जिले के 105 केंद्रों में कोविड टीकाकारण जारी , लोग स्वप्रेरण और उत्साह से लगवा रहे कोविड-19 का टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 18 मई 2021 जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले के 105 केंद्रों में 18 प्लस और 45 प्लस के लोग टीका उत्साह से लगवा रहे हैं। आज जांजगीर के जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र में 46 वर्षीय श्रीमती सुरेश्वरी सिंह, 56 वर्षीय श्री पुनीराम केवट, 54 वर्षीय श्री पावर सिंह टेकाम, 49 वर्षीय श्रीमती शालिनी बाई चैहान, 45 वर्षीय श्रीमती यशोदा सोनी, 45 वर्षीय श्रीमती अर्पणा आर्या ने जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र में उत्साह से कोरोना वायरस का टीका लगवाया।
सीजीटीका में पंजीयन के लिए हितग्राही निकट के टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकेगें- राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीजीटीका पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिसमें शेड्यूल की भी सुविधा दी गई है। हितग्राही पंजीयन के साथ ही अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का चयन कर निर्धारित समय में उपस्थित होकर टीका लगवा सकेंगे। जिससे टीकाकरण केंद्रों में लंबी लाईन नहीं लगेगी। अब श्रेणी के अनुसार अलग-अलग वेक्सीन सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। चयन किए गए किसी भी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने की सुविधा होगी। जिले के सभी सीएससी (चाईस सेंटर) में निःशुल्क पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।