फरार भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर SPकोरबा ने इनाम की घोषणा की
(अशोक कुमार अग्रवाल )
कोरबा 30 जनवरी 2021 भाजपा शासन काल में पावरफुल रहे नेता के खिलाफ उरगा थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा ने उसका पता बताने वालों को पुलिस विभाग की ओर से नगद 5000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है । पुलिस अधीक्षक कोरबा ने अपने आदेश में कहा है कि जो भी व्यक्ति फरार आरोपी देवेन्द्र का खबर बताएगा उसे पुलिस विभाग की तरफ पांच हजार रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा। इसके लिए कोरबा एसपी ने आदेश जारी किया है।
कोरबा एसपी अभिषेक मीणा द्वारा जारी आदेश अनुसार एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है. कि जिला कोरबा थाना उरगा के अपराध क्र. 370/12 धारा 409, 420, 467, 468, 471,120बी, 34 भादवि के आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय पिता काशी प्रसाद पाण्डेय सा पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरवा घटना कारीत कर काफी समय से फरार है जिसकी गिरफतारी हेतु उसके हर संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है।आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय लगातार अपना सकूनत बदल-बदल कर लुक-छिप रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं पता-तलाश हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, अब तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है।मैं अभिषेक मीणा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा (छ0ग०) पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करता हूँ कि उक्त अपराध के आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय पिता काशी प्रसाद पाण्डेय के संबंध में जो कोई व्यक्ति ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके एवं गिरफ्तार करेगा अथवा करायेगा।
उसे 5.000/-रूपये (पांच हजार रूपये) के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा । पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा का निर्णय अंतिम होगा ।