रिश्वतखोर एएसआई निलंबित, टी आई भी हटाये गए आई जी के निर्देश पर SP ने की कार्यवाही ,राजपत्रित अधिकारी करेंगे जाँच

रिश्वतखोर एएसआई निलंबित, टी आई भी हटाये गए आई जी के निर्देश पर SP ने की कार्यवाही ,राजपत्रित अधिकारी करेंगे जाँच

( विशेष प्रतिनिधि द्वारा )

जांजगीर-चाम्पा31जनवरी 2021पुलिस विभाग में भृस्टाचार किस हद तक फैला हुआ है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जांजगीर पुलिस थाने में पदस्थ ए एस आई आर पी बघेल के भृष्ट लेनदेन ने पुलिस विभाग की अच्छी खासी किरकिरी कर दी उन्होंने खुले आम स्वीकार किया कि अवैध कमाई की हिस्सा थाना से लेकर जिला तक बटता है ।जिसका स्टिंग ऑपरेशन में वीडियो वायरल होने के बाद आई जी बिलासपुर रतनलाल डांगी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को निर्देशित कर भृष्ट एएसआई एवं टी आई जांजगीर को हटाने का निर्देश जारी कर इस घटना की राजपत्रित अधिकारी से जाँच कराने को कहा है । पुलिस सूत्रों से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जांजगीर थाने का एएसआई आर.पी.बघेल खुले आम रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है,मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है,एएसआई ने लेन-देन में उच्चाधिकारियों को भी बातचीत के दौरान लपेटे में ले लिया है,वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने जांजगीर चाम्पा एसपी पारुल माथुर को टीआई और ASI को हटाने के निर्देश दिए है वही आईजी ने दोनों के खिलाफ राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने के निर्देश भी दिए है…

आपको बता दे कि मामला जांजगीर थाने का है जहाँ 12 सितम्बर 2020 को रांची से बिलासपुर जा रहा ट्रक ट्राफिक सिग्नल पर खड़ा था,उसी दौरान ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आने से एक बच्ची दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो गई थी,भीड़ के डर से ट्रक चालाक ट्रक लेकर सीधे थाने पहुंचा और अपनी गाड़ी वहाँ खड़ी कर दिया,काफी देर तक मामले की कोई शिकायत ना होने पर थाना प्रभारी ने ट्रक चालक से रुपये लेकर उसे जाने दिया,

जांजगीर थाने में उक्त मामले की शिकायत पर 4 अक्टूबर 2020 को एफआईआर दर्ज किया गया जिस पर वाहन को जप्त करने वाहन स्वामी को लगातार थाने से कॉल किया जा रहा था,जिसके बाद वाहन स्वामी ने 23 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजे ट्रक को नागपुर से रांची जाते वक्त थाने में जप्त करवाया,ट्रक में करीब 12 लाख का चना दाल भरा हुआ था जिसपर स्वामी ने ट्रक को जल्द चालान पेश करने का निवेदन किया जिससे कि, वह ट्रक को सुपुर्दनामे में ले सके…

मामले के विवेचना अधिकारी एएसआई आर.पी.बघेल ने ट्रक का चालान कोर्ट में जल्द जमा करने के एवज में संचालक से एक लाख रुपये की माँग की,जब लेनदेन की बात नहीं बनी तब एएसआई ने ट्रक संचालक जो की नागपुर से आया हुआ था उसे 25 जनवरी को आने कहा,ट्रक संचालक 25 जनवरी को फिर जांजगीर पहुँचा जिस पर एएसआई ने पुनः मामले में लेनदेन की बात करते हुए उच्च अधिकारियों को भी हिस्सा देने की बात कही,

ट्रक संचालक द्वारा उतनी राशि देने में असमर्थता व्यक्त करने पर पहले तो 12 हजार रुपये ले लिए बाद में अधिकारी के द्वारा कम होने की बात कहते हुए और 18 हजार और लिए। इस दौरान एएसआई ने मामले में चालान पेश करने और कितना पैसा लेना है की बात थाना प्रभारी से भी अपने मोबाइल से की। 30 हजार की राशि ले लेने की बावजूद भी सरकारी वकील और फोटोकापी के नाम पर अलग से राशि की माँग की.
ट्रक संचालक ने एएसआई की मांग पर उसे 3 हजार रुपये और दिया लेकिन फोटोकापी के नाम पर माँगी गई 1 हजार रुपये की अतिरिक्त नहीं दी। जिसपर एएसआई ने उसे 27 जनवरी को आने कहा। परन्तु 27 जनवरी को भी उसने कार्यवाही पूरी नहीं की और दो दिन बाद 29 जनवरी को वाहन का चालन पेश किया जिसके बाद आवेदक ट्रक संचालक को न्यायालय से ट्रक सुपुर्दनामे में मिल सकी। इस पूरे मामले में ट्रक संचालक के साथ गए भिलाई के ट्रांसपोटर सुखवंत सिंह ने पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया था। सुखवंत सिंह ने जांजगीर से लौटने के बाद आज इसका खुलासा कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाल कलाकार अमूल्य निधि और सुपरस्टार क्षमानिधि मिश्रा की जोड़ी ने खूब जमाया रंग

Mon Feb 1 , 2021
बाल कलाकार अमूल्य निधि और सुपरस्टार क्षमानिधि मिश्रा की जोड़ी ने खूब जमाया रंग (किशोर चंद्र कर द्वारा ) रायपुर 31 जनवरी 2021 प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित एक गरिमापूर्ण अवार्ड समारोह में छत्तीसगढ़ के सुपरहिट कलाकार क्षमानिधि मिश्रा के सुपरहिट गीत “हमरो होही बिहाव” पर उनके आठ वर्षीय […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo