कोरोना को मात देकर घर लौटे, समाजसेवी गौ भक्त महादेव अग्रवाल
अभी 10 दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे, शुभचिंतकों को किया धन्यवाद
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायगढ़ 02 फरवरी 2021 शहर के लोकप्रिय प्रसिद्ध उद्योग पति ,समाजसेवी व गौ भक्त महादेव प्रसाद अग्रवाल उम्र 78 वर्ष ने कोरोना की लड़ाई में जंग जीत हासिल कर लिया है अब अपने रायपुर स्तिथ निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है ,उन्होंने दूरभाष पर “हाई टेक न्यूज़ डॉट कॉम” के प्रधान संपादक श्री अशोक कुमार अग्रवाल से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोरोना कॉल में उनके कई पारिवारिक सदस्य अकस्मात काल के मुंह में समा गए थे ,जिसके कारण वह भी अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहते थे लेकिन अपनों की दुआ ने उन्हें जिंदगी की जंग से लड़कर नई जिंदगी दी है ,उसमे उनके परिजनों पत्नी ,सभी पुत्रो ,पुत्र वधुओ ,आदि की सेवा भाव ने उन्हें नया जीवन प्रदान किया है ,उन्होंने आगे बताया कि वे फ़िलहाल 78 वर्ष की उम्र में पूरी तरह स्वस्थ हैं और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। फिलहाल वे समता कालोनी स्थित अपने निवास में 10 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
श्री अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने पर एमएमआई नारायणा हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। 02 जनवरी को उनका कोरोना टेस्ट हुआ। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। 22 दिन तक इलाज के बाद वे कोविड-19 की जंग जीत कर लौट हो चुके हैं। 01 फरवरी को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी वे समता कालोनी स्थित अपने निवास में 10 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। श्री अग्रवाल विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं। वे अनेक समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। आचार्यश्री गौशाला बैसपाली नंदेली, गायत्री परिवार रायगढ़, श्री मोहन गौशाला ठाकुर पाली गोडम, आर्य गुरुकुल आश्रम तुरंगा पुसौर, बाबा की कुटिया वृद्धाश्रम रामपुर की संचालिका जस्सी फिलिप, गौ भक्त सुभाष प्रधान बृजराज नगर एवं अनेक हितैषियों ने महादेव प्रसाद के स्वास्थ्य लाभ के लिए गायत्री मंदिरों में हवन, सवा लाख महा मृत्युंजय जाप किया गया। श्री अग्रवाल ने सभी शुभचिंतकों व स्वजनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की दुआ से ही वे ठीक हुए हैं।